बाराबंकी पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़,

बाराबंकी पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़,

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से निर्मित/अर्द्ध निर्मित शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर/फतेहपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर व मोहम्मदपुरखाला के नेतृत्व में दिनांक 03.04.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर कुल 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल निर्मित अवैध शस्त्र 20 अदद, अर्द्धनिर्मित शस्त्र 04 अदद, कारतूस, एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0-128/21 एवं थाना मोहम्मदपुरखाला पर मु0अ0सं0 72/21 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ गई थी, जिस कारण वह शस्त्र बना रहे थे, अवैध शस्त्रों को बेचकर वह लोग अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं, यह पूर्व में भी सीतापुर एवं बाराबंकी आदि जनपदों से जेल जा चुके हैं। अभियुक्तगण के ऊपर कई आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. श्यामू लोनिया पुत्र मैकूलाल निवासी अकबरपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।(उम्र-45 वर्ष)
2. चन्द्रशेखर विश्वकर्मा पुत्र रामदेव निवासी दौलतपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।(उम्र 50 वर्ष)

थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. बृजेश चौहान पुत्र काशीराम निवासी बिलासपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।(उम्र-26 वर्ष)
2. सुभाष चौहान उर्फ छोटकन्ने पुत्र सर्वजीत निवासी बिलासपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।(उम्र-30 वर्ष)

बरामदगी-
कुल निर्मित अवैध शस्त्र 20 अदद एवं अर्द्धनिर्मित शस्त्र 04 अदद
1- 18 अदद देशी तमंचा
2- 02 अदद देशी बन्दूक 12 बोर
3- 04 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा
4- 06 अदद कारतूस
5- भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण


आपराधिक इतिहास-
1. श्यामू लोनिया पुत्र मैकूलाल निवासी अकबरपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
1. मु0अ0स0 128/19 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम थाना सफदरगंज बाराबंकी।
2. मु0अ0स0 282/09 धारा 380/411भादवि0 थाना सफदरगंज बाराबंकी।
3. मु0अ0स0 174/19 धारा 392 भादवि0 थाना मसौली बाराबंकी।
4. मु0अ0स0 192/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना मसौली बाराबंकी।

2. चन्द्रशेखर विश्वकर्मा पुत्र रामदेव निवासी दौलतपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
1. मु0अ0स0 128/19 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम थाना सफदरगंज बाराबंकी
2. मु0अ0स0 311/05 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम थाना जैदपुर बाराबंकी

3. बृजेश चौहान पुत्र काशीराम निवासी बिलासपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
1. मु0अ0सं0 171/19 धारा 392 भादवि0 थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 238/20 धारा 3(1) यूपी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर।

4. सुभाष चौहान उर्फ छोटकन्ने पुत्र सर्वजीत निवासी बिलासपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
1. मु0अ0सं0 171/19 धारा 392 भादवि0 थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 133/19 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 238/20 धारा 3(1) यूपी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर।

पुलिस टीम-
थाना जैदपुर-
1. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह रघुवंशी थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 मदनपाल, उ0नि0 हर्दोष सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 श्री राजेश यादव थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 राजेन्द्र कुमार यादव, हे0का0 सूबेदार यादव थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
5. हे0का0 सौरभ सिंह, का0 शैलेन्द्र सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
6. का0 आलोक कुमार, का0 सोनू वर्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
7. का0 मनीष कुमार, का0 अनुज दीक्षित थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
8. का0 प्रदीप यादव, का0 अंकुर बुटार थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।

थाना मोहम्मदपुरखाला-
1. प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 श्री प्रवीण मिश्रा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 जुनेद आलम थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 राजपति यादव, का0 सूरज तिवारी थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
5. का0 गिरीशचन्द्र, का0 शैलेश कुमार थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
6. का0 पंकज कुमार, का0 नितेश पाल, का0 वीरेन्द्र कुमार थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
7. का0 पुष्पेन्द्र सिंह, का0 वीरेन्द्र तिवारी थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।

 

यह भी पढ़े

बिहार में 12 अप्रैल तक स्कूल बंद, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लिया निर्णय

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देकर ही कार्बन उत्सर्जन में आ सकती है कमी.

बिहार में बढ़ा कोरोना का खतरा, 3 दिन तक शोरूम होंगे बंद, DM को बस और ऑटो को जब्त करने का दिया गया निर्देश

कोविड-19 के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं,कैसे?

पटना के एक अपार्टमेंट से मिले 13 कोरोना संक्रमित, बिहटा में एक की मौत 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!