बसंतपुर की खबरें :   बसन्तपुर भाजपा कार्य सामिति की बैठक में विभिन्‍न मुद्दों  पर हुई चर्चा  

बसंतपुर की खबरें :   बसन्तपुर भाजपा कार्य सामिति की बैठक में विभिन्‍न मुद्दों  पर हुई चर्चा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):

बसन्तपुर गांधी आश्रम में सोमवार को भाजपा
अध्यक्ष रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में भाजपा
कार्य सामिति की बैठक हुई ।बैठक में आनेवाले
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए जिला
परिषद के लिय भाजपा समर्थित उम्मीदवार के लिय
चर्चा की गई । बैठक में संगठन को मजबूत बनाने
पर चर्चा की गई । कोरोना काल मे जिनका निधन
हुआ है, उन्हें सहायता के लिय प्रयास जारी रखा
जाय । पूरे प्रखंड में लोगो को जागरूक कर
कोरोना की डोज लेने के लिय प्रेरित किया
जाय। प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत
मुफ्त अनाज की बितरण की निगरानी की जाय ।
बैठक में सबसे पहले डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी
तथा पंडित दिन दयाल उपाध्याय की तैल चित्र
पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई ।
मौके पर राजीव रंजन पांडेय, संजय पांडेय, राजेन्द्र
तिवारी, अखिलेश पांडेय, मूखिया सोनू सिंह,
राजीव सिंह, यशवंत सिंह, नवल सिंह, नन्हे ठाकुर,
रामेश्वर माझी, भानु प्रताप, रमेश साह, सत्यदेव
साहनी, नितेश कुमार दुबे, उपेन्दर प्रसाद
आदि मौजूद थे ।

 

कांटा सहित अपराधी गिरफ्तार— जेल 

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):

लकड़ी नबिगज प्रखंड के मूसेपुर गंडक नहर के
पूल के पास रबिवार के शाम मशरक थाने के
हरपुरजान निवासी रंजीत कुमार सिंह नबिगज
के चनुआ गांव में अपनी ससुराल श्राद्ध कर्म में
भाग लेने जारहे थे कि बाइक पर सवार तीन अपराधियो
ने फायरिंग करदी, लेकिन मिस होने से वे बाल बाल
बच गए , एक अपराधी पकड़ा गया । उन्होंने अपने
बयान में कहा हैकि जब हम मूसेपुर नहर पूल के पास
पहुंचे तो पीछे से एकहि बाइक पर तीन लोग सवार
होकर ओभर टेक कर हमारा बाहन रोक उतरने के लिय
कहा, और गाली गलौज करने लगे । बाहन पर मेरे
अलावे चालक, मेरी पत्नी तथा चार बच्चे मौजूद थे ।
इतने में एक आदमी मेरे सीने में काटा सटाकर फायरिंग
किया, लेकिन गोली मिस कर गयी। शोर मचाने पर
वह आदमी कांटा के साथ पकड़ा गया, जो पड़ौली का
छोटू पांडेय बताया जाता है। दूसरा पड़ौली काही
धीरज माझी तथा तीसरा शमशाद आलम है, जिसका
गांव का पत्ता नही है । पुलिस इस बयान पर काण्ड
संख्या 309 / 21 दर्ज कर छोटू पांडेय को सोमवार
को जेल भेज दिया ।

 

 

चन्द्रकिशोर का मथुरा से शव आते ही मचा कोहराम 
श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):

यूपी के मथुरा से सोमवार को सुबह 4 बजे चंद्रकिशोर
सिंह का शव नबिगज ओपी के नरहरपुर आते ही
कोहराम मच गया ।स्वजनो के अलावे आसपास
के लोग इकट्ठा हो गए, तथा नम आंखों से परिवार
के सदस्यों को सम्हालने लगे । पुत्र किशन कुमार,
गिलु तथा पुत्री श्वेता और स्वाति , पत्नी संगीता देबी
शव के पास दहार मारकर रो रही थी। अनाथ बच्चे
और बच्चियां भी अपने को बेसहारा समझ रोने
लगे थे । घटना के बारे में शम्भू नाथ सिंह परोषि
ने बताया कि मृतक चंद्र किशोर सिंह गुरु पूर्णिमा
के अवसर पर मथुरा अपने गुरु जी के पास दर्शन
करने गए थे । यहां से 23 जुलाई को सुबह प्रस्थान
कर शाम को मथुरा पहुंच कर गुरु जी से दर्शन कर
एक होटल में ठहर गए । दूसरे दिन 24 जुलाई को
11 बजे होटल मेही हार्ड अटैक से उनका निधन
हो गया । सूचना पाकर परिवार के लोग वहां 24 की
रात पहुंच कर 25 जुलाई को पोस्टमाटम कराकर
शाम को घर के लिय चल दिए । सोमवार को सुबह
4 बजे घर पहुंचे, सारी तैयारी हो चुकी थी, उनका
अंतिम संस्कार कर दिया गया । मृतक निजी
बिद्यालय का संचालक था

मृतक चंद्र किशोर सिंह गांव में ही स्वामी बिबेका नंद पब्लिक
स्कूल के संचालन के साथ मदारपुर में भी एक
निजी बिद्यालय का संचालक था । चार भाइयो में
सबसे बड़े भाई अवध किशोर सिंह, कौशल किशोर
उसके बाद चंद्र किशोर सिंह और अजय किशोर
सिंह शामिल है । मृतक के दोनों पुत्र और दोनों
पुत्रियां पढ़ती है ।

 

पुलिस ने आठ लीटर शराब के साथ दो कारोबारी को पकड़ा , जेल

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):

बसन्तपुर के सअनी प्रमोद कुमार सिंह ने संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रामपुर के राकेश साह व सूर्यपुरा के जितेंद्र सिंह को आठ लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । मामले में सअनी प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर कांड संख्या 305/ 21 दर्ज कर गिरफ्तार शराब कारोबारी राकेश साह व जितेंद्र सिंह को रविवार की शाम जेल भेज दिया गया । वहीं थाना के सअनी विद्यासागर साह ने रविवार की सुबह सानी बगाहीं में छापेमारी कर शराब मामले में दर्ज कांड संख्या 407/ 19 के नामजद अभियुक्त सुजीत कुमार महतो को गिरफ्तार कर रविवार की शाम जेल भेज दिया ।

 

 

बाइक की टक्कर से एक कीं मौत, चालक रेफर

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):

गोरेयाकोठी के आज्ञा बाजार के पास स्टेट हाई
वे 73 पर रबिवार के शाम बसन्तपुर के तरफ
से जारही बाइक चालक एक बृद्ध को टक्कर
मारदी, जिसका इलाज के क्रम में जल्द ही
मौत हो गयी । प्रत्यक्षदर्शी अखिला नंद सिंह
ने बताया कि मृतक आज्ञा का राजा राम बताया
जाता है, जो चाय पीने के लिय बाजार पर
आया था । वही बाइक चालक महराजगंज के
मिश्रवलिया निवासी मुन्ना प्रसाद बताया जाता है ।
गोरेयाकोठी पुलिस शव को पोस्टमाटम के लिय
सिवान भेज दिया। सोमवार को शव आने पर
दाह संस्कार कर दिया गया । उधर बाइक चालक
बुरी तरह घायल होगया था, उसे गोरखपुर
भेज दिया गया

यह भी पढ़े

आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में बिहार की बेटियों ने लहराया प्रतिभा का परचम

अपराध की योजना बनाते अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रांत का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

कारगिल विजय दिवस पर युद्ध में शहीद सैनिकों को किया गया नमन

Leave a Reply

error: Content is protected !!