एक माह के प्रशिक्षण ले लौटे बीडीओ ने कहा प्रशिक्षण से होता है कार्य शैली में गुणात्मक सुधार

एक माह के प्रशिक्षण ले लौटे बीडीओ ने कहा प्रशिक्षण से होता है कार्य शैली में गुणात्मक सुधार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान): :

बीडीओ डॉ कुंदन का फाइल फोटो

बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्था के सौजन्य से एक माह का प्रशिक्षण हासिल कर बीडीओ डॉ कुंदन ने कार्यालय में कार्य प्रणाली को नए सिरे से ढालने में जुट गए है ।

एक माह के प्रशिक्षण को जागरण से साझा करते हुए बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया कि दो सप्ताह बिहार के गया , एक सप्ताह दिल्ली एवं एक सप्ताह उत्तराखंड में प्रशिक्षण मिला । उन्होंने बताया कि गया में आयोजित प्रशिक्षण अनुशासन , प्रशासनिक क्षमता, शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण काफी कठिन साबित हो रहा था ।

उन्होंने बताया कि गया में आयोजित प्रशिक्षण में सुबह में कठिन पीटी एक घंटा एवं शाम में योगा अनिवार्य था । उसके बाद क्लास शुरू होती थी जो लगभग सात घंटा चलता था । उन्होंने बताया कि क्लास में विधि व्यवस्था , विकास , आईपीसी , सीआरपीसी के धारा के बारे में पढ़ाया जाता था ।

दो सप्ताह के बाद 11 जून को दिल्ली आई आई पी ए नई दिल्ली में प्रशिक्षण हुआ । जहां चार घंटा पढ़ाई होने के बाद भारत दर्शन के तहत राष्ट्रपति भवन , संसद भवन , प्रधानमंत्री संग्रहालय ,कुतुब मीनार , अक्षर धाम तथा इंडिया गेट , नेशनल वार मेमोरियल का भ्रमण कराया गया ।

उत्तराखंड में 19 जून से प्रशिक्षण लिया । जहां सर्वाधिक प्रशिक्षण आउट डोर में हुआ । उत्तराखंड में गंगा नदी में 16 किलो मीटर राफ्टिंग का प्रशिक्षण मिला । डॉ कुंदन कहा कि गया का दो सप्ताह का प्रशिक्षण काफी कठिन प्रशिक्षण था ।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षको में प्रधान सचिव गन्ना विभाग नर्बदेश्वर लाल , सचिव ग्रामीण विकास विभाग डॉ एन श्रवण आदि थे । उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का हर क्षेत्र में लाभ मिला है ।

प्रशिक्षण में कैपेसिटी बिल्डिंग , अनुशासन , प्रशासनिक , शारीरिक एवं मानसिक क्षमता में बढ़ोतरी हुई है । इस प्रशिक्षण से काम करने की क्षमता , स्वाथ्य रहने तथा अनुशासन का पालन करने का एक नया अनुभव प्राप्त हुआ है । उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से वापस आने के बाद जीवन शैली में काफी बदलाव स्वतः हो गया है ।

यह भी पढ़े

 

बिहार में शिक्षक भर्ती पर बवाल, पटना के गांधी मैदान में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चटकाई लाठी

विजयीपुर के घनश्याम मिश्रा हत्याकांड के चौथे अभियुक्त कबिलास मल्लाह को SIT ने किया गिरफ्तार

फ्रांस में दंगा रोकने के लिए अगले कुछ घंटे निर्णायक होंगे-गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन

जीते जी निज स्वरूप को जानना जरूरी -स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी

एडीओ पंचायत के सेवानिवृत होने पर सम्मानित कर दी गयी विदाई

दरगाह हज़रत सैय्यद शाह वली कादरी सिकंदरपुर  में किया गया वृक्षारोपण

पटना DM ने 3 साल से जमे पदाधिकारियों को किया इधर से उधर

विस्फोट की साजिश का पर्दाफाश, 55 नक्सली गिरफ्तार; बिहार पुलिस और CSF का संयुक्त ऑपरेशन जारी

समस्तीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्ची को किया बरामद

Titanic Wreckage:13000 फीट की गहराई में छिपे हैं टाइटैनिक के कई राज

Leave a Reply

error: Content is protected !!