best oneplus smartphones under 20000 rupees list includes nord ce 3 lite and nord ce 2 lite 5g – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस ने लंबे वक्त तक प्रीमियम स्मार्टफोन्स के साथ मार्केट में अपनी पहचान बनाई लेकिन अब कंपनी Nord-सीरीज के अफॉर्डेबल मॉडल्स भी ऑफर कर रही है। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप OnePlus का धांसू फोन खरीदना चाहते हैं तो समझौता करने की जरूरत नहीं है। 20,000 रुपये से कम कीमत में आपको एक से ज्यादा वनप्लस स्मार्टफोन्स में से चुनने का मौका मिल रहा है। साथ ही इन स्मार्टफोन्स पर खास डिस्काउंट्स का फायदा भी दिया जा रहा है। 

20,000 रुपये से कम कीमत वाले बजट सेगमेंट में ग्राहक अब तक केवल एक ही स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G खरीद सकते थे लेकिन अब कंपनी ने इसके सक्सेसर के तौर पर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भी लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 1,000 रुपये का अंतर है, ऐसे में ज्यादातर यूजर्स नए अपग्रेडेड वर्जन के लिए जाना चाहेंगे लेकिन आपका भी यही फैसला हो, जरूरी नहीं है। दोनों डिवाइसेज में अलग स्पेसिफिकेशंस और कैमरा सेटअप मिलता है। यह भी आपपर निर्भर करेगा कि आपको कैसा डिजाइन पसंद है।

108MP कैमरा वाला OnePlus Phone अब 10,000 रुपये से कम में, ऐसे खरीदें

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G (शुरुआती कीमत: 19,999 रुपये)

लेटेस्ट वनप्लस बजट फोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है। इस डिवाइस की 8GB इंस्टॉल्ड रैम को खास वर्चुअल रैम फीचर के साथ 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस के रियर पैनल पर 108MP प्राइमरी लेंस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। इस फोन में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी 5000mAh बैटरी मिलती है।  

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (शुरुआती कीमत: 18,999 रुपये)

पिछले साल लॉन्च इस वनप्लस डिवाइस में 6.59 इंच का बड़ा डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन भी Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है और 8GB तक रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑफर करता है। फोन के रियर पैनल पर 64MP मेन कैमरा सेंसर के साथ 2MP डेप्थ लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। इस फोन में भी 16MP SonyIMX471 सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन Android 12 पर आधारित OxygenOS के साथ आता है, जिसे हाल ही में लेटेस्ट वर्जन का अपडेट दिया गया है। 

OnePlus Smartwatch पर 50 पर्सेंट से ज्यादा की छूट, कीमत हुई 3500 रुपये से कम

दोनों ही स्मार्टफोन्स वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदे जा सकते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान और EMI लेनदेन की स्थिति में इनपर 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट मिल रही है। साथ ही ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए भी नए वनप्लस डिवाइस सस्ते में खरीद सकते हैं। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!