योगी सरकार का बड़ा फैसला, देवबंद के बाद अब मऊ में भी होगा ATS सेंटर

योगी सरकार का बड़ा फैसला, देवबंद के बाद अब मऊ में भी होगा ATS सेंटर

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को बैठक के दौरान दो बड़े फैसले लिए. इसके अंतर्गत देवबंद के बाद अब मऊ में भी एटीएस का सेंटर बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. इसके साथ ही राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए धान समर्थन मूल्य में बढ़ाेतरी की घोषणा भी की और ये बढ़त बुधवार से ही लागू मानी जाएगी. जानकारी के अनुसार अब सामान्य धान के लिए 1940 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 1960 प्रति क्विंटल की दर तय की गई है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ये रेट जून में ही तय कर दी थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने इसे बुधवार से लागू कर दिया है.

गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने एटीएस की 12 इकाइयों की स्‍थापना की संस्तुति की थी. साथ ही एटीएस को और मजबूत करने के लिए प्रस्ताव भी मांगा गया था. इस दौरान ये बताया गया था कि एटीएस को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा और कर्मचारियों व अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

जानकारी के अनुसार प्रदेश के संवेदनशील 10 जिलों में एटीएस की ईकाई स्‍थापित करने की बात पहले सामने आई थी. इनमें मेरठ, अलीगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, ग्रेटर नोएडा (जेवर एयरपोर्ट), आजमगढ़ (निकट एयरपोर्ट), कानपुर, सोनभद्र, मीरजापुर और सहारनपुर के देवबंद में एटीएस इकाई/कमाण्डो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाना था. अब इनमें मऊ का नाम भी जुड़ गया है.

भूमि भी हुई आवंटित
एटीएस की ईकाई स्‍थापित करने के लिए संबंधित जिलों में भूमि आवंटित हो गई है और भवनों के निर्माण के लिए कार्रवाई चल रही है. इसके अलावा वाराणसी और झांसी में एटीएस इकाई की स्थापना के लिए जल्द ही भूमि आवंटन होने की संभावना है. शासन के निर्देशानुसार एटीएस को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बहराइच और श्रावस्ती में एटीएस की नई फील्ड यूनिट स्थापित की जा चुकी है. यहां पर काम भी सुचारू रूप से चल रहा है.

यह भी पढ़े

दो हादसों में बिहार के आठ लोगों की मौत,पांच लोग जिंदा जले.

बिहार में दो बच्चों के बैंक खाते में आ गए 900 करोड़ रुपए,कैसे?

क्या एअर इंडिया की 68 साल बाद घर वापसी संभव है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!