बाइक सवार अपराधियों ने  फैक्ट्री मालिक से हथियार के बल पर दो लाख रूपया लूटा

बाइक सवार अपराधियों ने  फैक्ट्री मालिक से हथियार के बल पर दो लाख रूपया लूटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,स्‍टेट डेस्‍क-

मुजफ्फरपुर मैं अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा प्रशासन चाहे लाख दावे कर ले लेकिन अपराधी मुजफ्फरपुर में बेकार हो गए हैं। वहीं ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित महंथ मनियारी पंचायत व रतनौली पंचायत के सीमा पर स्थित सिन्हईया पुल के समीप की है।

जहां एक-एक बेकरी फैक्ट्री के मालिक से हथियार के बल पर अपराधियों ने दो लाख रुपए लूट लिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि पाव रोटी फैक्ट्री मालिक अपने मनियारी हाट स्थित अपने फैक्ट्री से हर दिन के भांति घर लौट रहा था।

इसी बीच मनियारी के समैला टोला से ग्लेमर बाइक सवार तीन अपराधी व्यवसाई को ओवरटेक कर मनियारी थाना क्षेत्र के सिन्हईया पुल के समीप रोक लिया और पावरोटी फैक्ट्री के मालिक को गन प्वाइंट पर लेकर बाइक का चाभी छिन झोला में रखे पैसे को भी छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

जिसके बाद लूट के शिकार व्यवसायी ने मनियारी थाने में तैनात डायल-112 पर फोन कर मामले की सूचना दी। वहीं खबर लिखे जाने तक कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। लूट के शिकार व्यक्ति के पहचान जगदीशपुर गांव निवासी मो ईबरान के पिता -मो नेबाजी के रूप में हुई है। फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है

यह भी पढ़े

सीवान हवाला कारोबार में बरामद डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जांच शुरू

निलंबित किये गए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता निर्मल, गंभीर आरोपों में हुई कार्रवाई

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने कार्यपालक सहायको को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सिवान को इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा में उद्धमियोंं के साथ  हुआ बैठक

सीवान डीएम ने  महाराजगंंज अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

यूपी की प्रमुख खबरें  –  आई ए एस अधिकारियों का वी आर एस लेना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा

प्रखंड परिसर को हरा-भरा बनाये रखने के संकल्प के साथ हुआ पौधरोपण

Leave a Reply

error: Content is protected !!