सीवान हवाला कारोबार में बरामद डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जांच शुरू

सीवान हवाला कारोबार में बरामद डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जांच शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

 

अरब देशों से रुपये मंगवाकर पाकिस्तान सहित अन्य दूसरे देशों में हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपये भेजने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 11 जून को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रहमस्थान स्थित हरेंद्र सिंह के घर से गिरफ्तार किया था।

पकड़े गए तीनों लोगों के पास से बरामद 19 डेबिट कार्ड एवं एक क्रेडिट कार्ड की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। जिन-जिन बैंकों का कार्ड है उक्त बैंक में जाकर पूरी जानकारी ली जा रही है। उक्त कार्ड के खाता धारकों की पहचान कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सह साइबर थाना के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बरामद डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड की जांच संबंधित बैंकों में की जा रही है। जल्द ही इस कांड में शामिल अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि साइबर थाना के उप थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने कुछ दिन पूर्व तीनों बदमाशों को तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया था। तीनों बदमाशों से पटना से आई तीन सदस्य एटीएस की टीम ने साइबर थाना में पूछताछ की थी।

बता दें कि पुलिस ने हवाला गिरोह के सदस्यों में शामिल गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के मीर अलीपुर निवासी शेख कलीम अहमद, नगर थाना गोपालगंज क्षेत्र के साधु चक वार्ड नंबर तीन निवासी राजेश कुमार एवं भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी मनु कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े

निलंबित किये गए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता निर्मल, गंभीर आरोपों में हुई कार्रवाई

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने कार्यपालक सहायको को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सिवान को इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा में उद्धमियोंं के साथ  हुआ बैठक

सीवान डीएम ने  महाराजगंंज अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

यूपी की प्रमुख खबरें  –  आई ए एस अधिकारियों का वी आर एस लेना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा

प्रखंड परिसर को हरा-भरा बनाये रखने के संकल्प के साथ हुआ पौधरोपण

Leave a Reply

error: Content is protected !!