बच्चों को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 25 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत

बच्चों को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 25 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हरियाणा के नूंह जिले के गांव मेवली में बच्चों को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में गोली लगने से 25 वर्षीय युवक साबिर हुसैन पुत्र मजीद की मौत (Death) हो गई. वहीं झगड़े में कई लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया. जानकारी के अनुसार रविवार को क्षेत्र में हुए बरसात के बाद देर शाम को गांव मेवली में मजीद पुत्र हंसा पक्ष के बच्चे एक गली में बैठे हुए थे. इसी दौरान वहां से अय्युब पुत्र अब्दुल पक्ष के कई युवाओं ने उन्हें अंधेरे में टॉर्च जलाकर देखा तो इसी बात को लेकर शाम को उनके बीच मामूली विवाद हो गया.

इसके बाद सोमवार को इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच आमने सामने की लड़ाई शुरू हुई. इसके बाद गोली चलने लगी. जिसमें मजीद के बेटे साबिर हुसैन की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. साबिर हुसैन मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता था. कुछ दिनों पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. इसके अलावा मजीद पक्ष के ही इमरान पुत्र रज्जाक, अख्तर व रज्जाक पुत्र हंसा व अरमान पुत्र इमरान को भी कई छर्रे लगे और अन्य 12-13 लोग भी घायल हो गए.

दूसरे पक्ष के अय्युब के बेटे इस्माइल के भी पैर में गोली लगी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नलहड़ में दाखिल कराया. इसके अलावा उनके पक्ष के कई लोग भी घायल हुए. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

यह भी पढ़े

युवती की हत्या कर खेत में फेंका शव, दुष्कर्म की आशंका

छेड़खानी की शिकायत करने पहुंची लड़की से बोली पुलिस-लो चप्पल, बारी-बारी से मारो

दरौली पुलिस से पूर्व जिप सदस्य को बदसलूकी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!