विजयीपुर में पेड़ से टकराई बोलेरो ,तीन महिलाओं की मौत ! एक महिला तथा 5 वर्षीय मासूम गंभीर हालत में देवरिया रेफर ।

विजयीपुर में पेड़ से टकराई बोलेरो ,तीन महिलाओं की मौत !
एक महिला तथा 5 वर्षीय मासूम गंभीर हालत में देवरिया रेफर ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

विजयीपुर । संग्राम ओझा”भावेश”

विजयीपुर थाना क्षेत्र के बसहां तथा नौतन मोड़ के बीच मेन रोड पर एक बोलेरो का पेड़ से टकराने से बोलेरो में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा एक महिला और एक 5 वर्षीय बच्ची को चिंताजनक हालत में देवरिया रेफर कर दिया गया ।मृतकों में सुमन देवी 36 वर्ष पती तारकेश्वर यादव ग्राम पांडेपुर थाना बरियारपुर जिला देवरिया तथा इसी गांव की 37 वर्षीय मीरा देवी पति मुनीब यादव तथा तीसरा मृतिका 40 वर्षीय धूरला देवी पति नागेंद्र यादव ग्राम तेतरिया थाना बिजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार की है ।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के देवरिया कोतवाली थाना बरियारपुर के पांडेपुर गांव से एक बोलेरो में सवार 7 महिलाएं विजयीपुर थाने के खुटहा गांव के श्री यादव की पत्नी की मौत के बाद उसमें शामिल होने जा रहे थे कि बसहां गांव के पूरब लगभग आधा किलोमीटर पर बोलेरो का टायर भ्रष्ट हो गया ।ड्राइवर के ब्रेक लगाते ही गाड़ी घूम कर एक पेड़ से टकरा गई जिससे पेड़ में बोलेरो फस गई तथा बोलेरो में सवार तीन महिलाओं की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक 40 वर्षीय महिला रीना देवी तथा 5 वर्ष की बच्ची बुरी तरह घायल हो गयी है ।सूचना पाकर मौके पर विजयीपुर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर तीनों शवों तथा घायलों को गाड़ी में बैठाकर विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां मृतकों के शव को चिकित्सा प्रभारी ने गोपालगंज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवरिया रेफर कर दिया ।घटना की जानकारी जैसे ही मृतक परिवार को हुई कि आनन-फानन में रोते बिलखते महिलाएं पुरुष विजयीपुर पीएचसी पहुंचकर चित्कार करने लगे ।बता दें कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी बोलेरो चालक व पांडेपुर का गाड़ी मालिक धर्मेंद्र यादव पूरी तरह सुरक्षित बच गया है ।जो बताया की गाड़ी का चक्का फट गया और गाड़ी जाकर पेड़ में अटक गई ।इतना ही नहीं याद है ।उसके बाद लोगों ने मुझे उठाया तो देखा कि बड़ी घटना हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!