छपरा के दियारा इलाके में बम विस्फोट, पटना से पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम

छपरा के दियारा इलाके में बम विस्फोट, पटना से पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

बिहार के छपरा में बम विस्फोट का मामला सामने आया है. घटना छपरा-मुजफ्फरपुर दियारा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र मानिकपुर दियारा की बतायी जा रही है. बम विस्फोट होने की सूचना के बाद दोनों जिलों की पुलिस संबंधित इलाके में कांबिग ऑपरेशन चला रही है.नक्सलियों का गढ़ः छपरा-मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती क्षेत्र मानिकपुर दियारा और अरदेवा जिमदाहा पहले नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था.

एक बार फिर चुनाव से पहले दियारा क्षेत्र में बम विस्फोट होना पुलिस प्रशासन की चिंता को बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार बम विस्फोट तब हुआ जब दियारा क्षेत्र में मवेशी चारा चरने के लिए आई थी.एक मवेशी घायलः बताया जा रहा है कि एक मवेशी का जबरा फट गया. इसके बाद तुरंत इसकी जानकारी तरैया थाना पुलिस को दी गई.

पटना से आयी बम निरोधक दस्ता की टीम ने दियारा क्षेत्र में जांच करना शुरू कर दी है.20 से 25 जगह बम लगाया गया हैः मानिकपुर दियारा में 20 से 25 जगह अभी भी बम को मिट्टी में गाड़ा गया है. इसके बाद टीम बम को निकाल रही है. हालांकि यह बम कौन लगाया है कैसा बम है इसका पता भी नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों की माने तो फसल को बचाने के लिए इस तरह की बम को लगाया गया है, जिसे जंगली जानवर नुकसान नहीं पहुंचा सके.

 

छानबीन में जुटी पुलिसः हालांकि जांच के बाद ही इसको लेकर स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का बम है. इस घटना की पुष्टि सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

यह भी पढ़े

दो भारतीय अपराधियों को नेपाल में गिरफ्तार किया गया

रायबरेली से नूपुर शर्मा, मेरठ से कुमार विश्वास होंगे उम्मीदवार

एक साथ चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें क्या हैं?

विश्व में प्रवासन की स्थिति क्या है?

क्या आप चंद्र ग्रहण में खेल पाएंगे होली?

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!