बिहार: नवादा में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, जब्त 13 मोबाइल ने खोल दिए कई राज…

बिहार: नवादा में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, जब्त 13 मोबाइल ने खोल दिए कई राज…

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नवादा जिला साइबर क्राइम का सुरक्षित जोन बन गया है. यहां से लगातार साइबर क्राइम की घटना सामने आ रही है. देशभर के लोगों के साथ नवादा से साइबर फ्रॉड किया जा रहा है. नवादा में बैठकर साइबर ठग देश के हर राज्य के लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. पुलिस लगातार छापेमारी कर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. बावजूद इसके साइबर अपराधी विभिन्न नये तरीके से ठगी में लगे हैं.
ताजा मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर ग्राम का है.

मंगलवार को वारिसलीगंज थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि गोसपुर ग्राम में कुछ साइबर अपराधी इकट्ठा हुए हैं. वे भोली-भाली जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने एसपी को सूचित किया. इसके बाद एक टीम गठित कर उक्त स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. पुलिस गोसपुर हॉल्ट से सौ मीटर दूर उत्तर दिशा में वाल्मीकि सिंह के अर्द्धनिर्मित मकान में पहुंचे, तो वहां कुछ साइबर अपराधी ठगी कर रहे थे. पुलिस को देखते ही साइबर अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने अपराधियों को दबोचा लिया. उसके पास से 13 मोबाइल, पांच एटीएम कार्ड, 1,83,670 रुपये बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि एक साइबर अपराधी दीवार कूदकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने सभी अपराधियों को स्थानीय थाना लाकर पूछताछ कर रही है.

अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज साइबर अपराधियों ने पुलिस को बताया कि एक योजना के तहत फेसबुक पर धनी फाइनेंस व अन्य विश्वसनीय संस्था के नाम से फर्जी आइडी बनायी जाती है. कस्टमर का नंबर निकालकर धनी फाइनेंस के नाम से ऑनलाइन लोन दिलाने के लिए ग्राहक को फोन करते हैं. जब कोई ग्राहक इनके जाल में फंस जाता है, तो उनको विश्वास दिलाने के लिए उनके डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व ईमेल आदि की छायाप्रति की मांग की जाती है. इसके बाद एनओसी के नाम पर ग्राहक से छोटी रकम मांगी जाती है. उसके बाद डॉक्यूमेंट अप्रूव होने के नाम पर प्रोसेसिंग शुल्क की मांग की जाती है. इसी तरह ग्राहकों से हजारों की ठगी कर ली जाती है. पुलिस वारिसलीगंज थाने में गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 173/24 दर्ज कर अनुसंधान में जुटी गयी है. पुलिस एटीएम कार्ड, मोबाइल और नकदी राशि को जब्त कर गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायालय भेज रही है.

इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने जिन आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक नालंदा जिला के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी 35 वर्षीय गौतम कुमार, पिता भूषण सिंह, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव के 22 वर्षीय दिलखुश कुमार पिता मनोज सिंह, 28 वर्षीय त्रिपुरारी कुमार पिता संजय कुमार, 28 वर्षीय प्रशांत कुमार पिता योगेंद्र सिंह, 28 वर्षीय बिट्टू कुमार पिता वाल्मीकि सिंह, 26 वर्षीय अंकुर कुमार पिता शंभू शरण सिंह, 29 वर्षीय खिखर सिंह पिता स्व. परमानंद सिंह, 27 वर्षीय रोहित कुमार पिता राजेश सिंह शामिल हैं.

यह भी पढ़े

गौ गठबंधन के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार ने सर्वप्रथम सासंद प्रत्याशी के रूप में वाराणसी से किया नामांकन

भड़के लालू की नीतीश से बातचीत बंद

तीसरे चरण के चुनाव में 93 सीटों पर हुई वोटिंग, 61 फीसदी हुआ मतदान

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!