जहानाबाद शिक्षा कार्यालय का रिश्वतखोर प्रधान सहायक ने निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मंगलवार को जहानाबाद जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव को कार्यालय में ही 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के लिए टीम उसे पटना ले आई है और पूछताछ के उपरांत उसे निगरानी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।
विशेष निगरानी इकाई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कौशल किशोर सिंह नामक एक कर्मचारी ने 26 मई को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव उनके बकाया वेतन और पीएफ की राशि का भुगतान करने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांग रहा है,शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए। सत्यापन के दौरान जब विशेष निगरानी इकाई के एक अधिकारी ने लक्ष्मण यादव से बातचीत की, तो उसने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक रिश्वत की राशि नहीं दी जाएगी, तब तक संबंधित भुगतान नहीं किया जाएगा।
इसके बाद निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष धावा दल का गठन किया गया और उसे जहानाबाद भेजा गया।
मंगलवार को जैसे ही शिकायतकर्ता कौशल किशोर सिंह ने लक्ष्मण यादव को रिश्वत की राशि सौंपी, घात लगाए बैठी निगरानी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।विशेष निगरानी इकाई ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई लोकसेवक कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत नीचे दिए गए नंबरों पर की जा सकती है लैंडलाइन:
0612-2506253 और मोबाइल:
9431800122, 9431800135। निगरानी इकाई ने आश्वस्त किया है कि ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
यूपी से घोड़े ने मारी शानदार एंट्री, बिहार पुलिस को देखते ही बदली चाल, अब मालिक की तलाश”
50 लाख की रंगदारी मांग दी थी धमकी, STF ने पटना से वांटेड मुकेश शर्मा को दबोचा