दिल्ली से सुपौल जा रही बस का चक्का ब्लास्ट होने से पलटा, दर्जनों लोग हुए घायल 

दिल्ली से सुपौल जा रही बस का चक्का ब्लास्ट होने से पलटा, दर्जनों लोग हुए घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप एनएच-27 पर रविवार को दिल्ली से सुपौल जाने वाली बस का चक्का ब्लास्ट हो गया। इस दौरान यात्रियों से भरी वाहन अनियंत्रित होकर एनएच के किनारे पलट गया। इस हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को बस से निकालकर उन्हें इलाज के लिए गोपालगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुर्घटनाग्रस्त सवारी गाड़ी के बारे में बताया जाता है कि दिल्ली से करीब 50 की संख्या में यात्रियों को बैठाने के बाद एक बस बिहार के सुपौल जिले के लिए जा रही थी। इस दौरान बस अभी कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप पहुंची ही थी कि अचानक आगे वाला चक्का ब्लास्ट कर गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर एनएच-27 के किनारे खेत में जाकर पलट गई। इस दौरान बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हादसे में जख्मी यात्रियों में सुपौल जिले के शैलेंद्र दास, दरंभगा जिले के जगरनाथपुर गांव निवासी सुरज मंडल, उनकी पत्नी ललिता देवी पुत्र कनिष्क कुमार गंभीर, नेपाल के हाथी जिले के रहने वाले विदेंश्वरी चौधरी, मधुबनी जिले के फुलपरसा निवासी रवीना कुमारी, राकेश उराव, सुपौल के मंगरी निवासी शिव चरण पासी, सुनीता देवी, अर्जून सिंह, वीणा देवी सहित अन्य शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए।

आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकलने के बाद एंबुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सभी यात्रियों को उनके घर तक भेजने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन के द्वारा कराई गई।बस का चक्का ब्लास्ट होने के बाद बाल-बाल बचे कार सवार लोग।

बस का चक्का ब्लास्ट होने के साथ ही उसके आगे चल रही एक कार चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। ब्लास्ट की आवाज सुनकर चालक कार को खेत में लेकर चला गया। चालक की तत्परता से उसकी चपेट में आने से कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। कार सवार लोगों ने बताया कि राजस्थान से मोतिहारी के लिए जा रहे थे ।

इस बीच बस का चक्का ब्लास्ट होने के बाद बस और नियंत्रित होकर पलट गई ।इस दौरान बॉस के चपेट में आ रही कार चालक ने बचा लिया। हादसे के बाद मची रही अफरा-तफरी। कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधव मठ गांव के समीप ले चक्का ब्लास्ट होने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार करीब 2 दर्जन से अधिक यात्रियों की एक साथ घायल होने के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए ।बस पलटने के साथ ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही यात्रियों की मदद के लिए स्थानीय लोग जुट गए।

 

यह भी पढ़े

गोपालगंज पुलिस ने  एक करोड़ से ज्यादा रूपये के साथ तीन  व्‍यक्तिलिया हिरासत में 

कोई भी शिक्षक नहीं जमा करें सेवा पुस्तिका

जलालपुर के रूसी गांव के शिव मंदिर में स्थापित नंदी महाराज ने चम्मच से किया जल ग्रहण

गड़खा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकडों गरीबों व जरूरतमंदो का फ्री इलाज हुआ

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ महामंत्री के नेतृत्व में सोलह सूत्री ज्ञापन सौंपा

Leave a Reply

error: Content is protected !!