कुपोषण के खिलाफ चलेगा अभियान, सितंबर में मनाया जायेगा राष्ट्रीय पोषण माह

कुपोषण के खिलाफ चलेगा अभियान, सितंबर में मनाया जायेगा राष्ट्रीय पोषण माह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

• पोषण के दौरान पूरे माह तमाम गतिविधियों का होगा आयोजन
• घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों की होगी पहचान
• आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगायी जायेगी पोषण वाटिका
• जन-अंदोलन में जन-भागदारी की जायेगी सुनिश्चित

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार):

छपरा  जिले में कुपोषण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की जायेगी। कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के उद्देश्य से सितंबर में पोषण माह का आयोजन किया जायेगा। 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जायेगा। पूरे माह कुपोषण के खिलाफ तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्रालय के सचिव इन्दीवर पांडेय ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि पोषण अभियान एक बहु-मंत्रालयी अभिसरण मिशन है जिसका उद्देश्य माननीय को साकार करना है। प्रधानमंत्री का विजन ‘सुपोषित भारत’ (कुपोषण मुक्त भारत)। आंगनबाड़ी सेवाओं और वितरण में सुधार के साथ-साथ जन आंदोलन और सामुदायिक भागीदारी पोषण अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आवश्यक घटक हैं। इस उद्देश्य के अनुसरण में, राष्ट्रीय पोषण माह 2018 से हर साल सितंबर के महीने के दौरान सभी हितधारकों के अभिसरण में मनाया जाता है।चौथा राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2021 में मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय पोषण माह के दौरान गतिविधियों के समन्वय के लिए नोडल मंत्रालय है।

चार सप्ताह के लिए चार मूल्य विषय की पहचान:
राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के उत्सव के लिए, चार मूल विषय। 4 सप्ताह के लिए पहचान की गई है। प्रथम सप्ताह में आंगनबाडी केन्द्रों, विद्यालयों, पंचायतों तथा अन्य सार्वजनिक भूमि आदि में उपलब्ध स्थानों पर पोषण वाटिका के रूप में वृक्षारोपण गतिविधि के रूप में की गयी है। दूसरे सप्ताह में पोषण के लिए योग और आयुष गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरों जैसे विभिन्न समूहों के लिए लक्षित योग सत्र का आयोजन होगा। तीसरे सप्ताह में आईईसी सामग्री के साथ आंगनबाड़ी लाभार्थियों को अधिक बोझ वाले जिलों में पोषण किट का वितरण, और चौथा सप्ताह: कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की पहचान और उनके लिए पौष्टिक भोजन के वितरण के लिए अभियान का आयोजन होगा। चौथे सप्ताह के दौरान सैम बच्चों की पहचान करने से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा और एएनएम द्वारा बच्चों (5 वर्ष तक की आयु तक) के लिए लंबाई/ऊंचाई और वजन मापन अभियान के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाना है। ऐसे बच्चों की पहचान के लिए मौजूदा प्रक्रियाओं का पालन किया जा सकता है।

आहार विविधता को बढ़ाने के लिए किया जायेगा प्रेरित:
जारी पत्र में कहा गया है कि यह देखा गया है कि कैलोरी सेवन पर वर्तमान फोकस ने आहार प्रथाओं में सूक्ष्म पोषक तत्व या ऊर्जा सामग्री की स्पष्ट अनुपस्थिति को जन्म दिया है और यह अल्पपोषण, विशेष रूप से सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के महत्वपूर्ण कारणों में से एक है। आहार विविधता को बढ़ाने के लिए क्षेत्र-विशिष्ट बाजरा, दालें, बारहमासी और मौसमी स्थानीय सब्जियां, फलों के उपयोग आदि को बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए गहन रूप से बढ़ावा और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इसी तरह, सामुदायिक पोषण प्रथाओं में समय-परीक्षित पारंपरिक ज्ञान की आवश्यकता है| पोषण माह पर एक अवधारणा नोट और पोषण माह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का एक कैलेंडर जारी किया गया है।
जन आंदोलन को मजबूत करने पर बल:
कुपोषण के खिलाफ अभियान में एक मूल्यवान भागीदार के रूप में कोविड-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए, जन आंदोलन को मजबूत करने के लिए पोषण माह के बैनर तले उपयुक्त गतिविधियों को शामिल किया जायेगा। जन आंदोलन डैशबोर्ड संबंधितदैनिक आधार पर सभी गतिविधियों को पोर्टल www.poshanabhiyaan.gov.in पर अपलोड किया जाना है। राष्ट्रीय पोषण माह 2021 की दृश्यता लाने के लिए बड़े पैमाने पर मास मीडिया, आउटडोर मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उत्साहपूर्वक आयोजित करने और राष्ट्रीय पोषण माह 2021 में बड़ी सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने और कुपोषण मुक्त भारत की ओर बढ़ने में योगदान करें।

 

 

यह भी पढ़े

नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी

*8वीं पास के लिए खुश खबरी यूपी सड़क परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती*

छपरा मशरक महाराजगंज सीवान थावे के बीच चलेंगी 

*वाराणसी में इमाम चौक को अतिक्रमण बता रहा है नगर निगम, जिला मुख्यालय पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग*

Leave a Reply

error: Content is protected !!