पूर्व मुखिया समेत दो घरों से लाखों के आभूषण समेत नगदी चोरी

पूर्व मुखिया समेत दो घरों से लाखों के आभूषण समेत नगदी चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

– 10 दिनों के भीतर भेल्दी थाना क्षेत्र के सात घरों में चोरी बड़ी घटना हो गई

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गई है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के मोलनापुर और गणेश पट्टी गांव की है। गुरुवार की रात चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर शोभेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार राम के घर को अपना निशाना बनाया। वहीं दूसरी घटना उनके घर से सटे गणेश पट्टी गांव के मयंक गौरव के घर में हुई जहां चोरों ने दोनो घर से आभूषण व नगदी की चोरी कर आराम से फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की मध्य रात्रि पूर्व मुखिया राकेश कुमार राम के घर में तीन भाई अलग-अलग कमरों में रहते हैं।सभी के परिजन सोए थे तभी शातिर चोरों ने घर के अलमीरा में रखें महंगी कीमत के आभूषण चार मंगलसूत्र, तीन टिका, तीन हार पांच टॉप, लॉकेट,सिकरी,तीन बच्चों के लॉकेट अन्य गहनें समेत चांदी के आभूषण की चोरी कर ली। इस दौरान चोरों ने घर में रखें एक लाख दस हजार रुपए की भी चोरी कर ली।

वहीं दूसरी घटना उनके घर के समीप ही गणेश पट्टी गांव में हुई जहां मयंक गौरव के परिजन घर में सो रहे थे वहां भी छत के सहारे दूसरे मंजिल पर प्रवेश कर आलमीरा का लॉक तोड़ सोने का आभूषण जिसमें चैन, टिका,कान की बाली, गले का हार,कंगन,अंगूठी, मंगलसूत्र व चांदी का सिक्का समेत 30 हजार की चोरी कर ली।चोरी की घटना की सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। दोनों परिजनों द्वारा थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई है।

10 दिनों में सात घर में हो गई चोरी,लोग परेशान

पिछले 10 दिनों के भीतर थाना क्षेत्र के पांच गांव रज्जूपुर,सराय बक्स, हेला, मोलनापुर, गणेश पट्टी के सात अलग अलग घरों में चोरी की बड़ी घटना ने क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ा दी है। चोर लगातार छत के सहारे घर में प्रवेश कर एक-एक कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अब तक उनको पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। इन सभी घटना में खास बात यह है कि चोर जिस घर में अपना हाथ साफ कर रहे हैं वहां से केवल आभूषण व नगदी की ही चोरी कर रहे हैं।

तो आखिर चोरों को कैसे इस बात की जानकारी हो जा रही है कि किस कमरे में और किस आलमीरा में किस जगह आभूषण और नगदी रखा हुआ है।यह काफी गंभीर विषय बनता जा रहा है। चोरी की घटना होने के बाद कुछ पीड़ित यह भी बता रहे हैं कि जोर जब घर में घुस रहे हैं तो किसी स्प्रे का इस्तेमाल कर सभी परिजनों को बेहोश कर दे रहे हैं और आसानी से महंगी आभूषण व नगदी लेकर फरार हो जा रहे हैं। हालांकि स्प्रे होने का अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है। मगर जिस तरह से थाने के एक किलोमीटर के भीतर के एरिया में दो दिनों के तीन घरों में चोरी के वारदात ने पुलिस के सामने कड़ी चुनौती खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़े

एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान की महिला राजनयिक के पास से मिला तस्करी का 18.6 करोड़ का गोल्ड

क्या संविधान में राज्यपाल जी को विशेष छूट (इम्यूनिटी) है?

ईरान से सत्रह भारतीय हुए रिहा

संदेश@पार्टियों के चुनाव चिन्हों की तर्ज पर मिठाई बन रही है

30 लाख के लिए गर्लफ्रेंड का क़त्ल कर लाश को यमुना नदी में फेंका.. पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार

भारत की रुचिका कम्बोज ने पाकिस्तान को UNGA में दिया करारा जवाब!

Leave a Reply

error: Content is protected !!