लोन के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत पर बैंक पहुंची CBI; बैंक कर्मी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लोन के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत पर बैंक पहुंची CBI; बैंक कर्मी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेतिया में लोन देने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत पर सीबीआई की टीम बैंक पहुंच गई। जहां उसने एक बैंक कर्मी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

मामला जिले के चनपटिया में स्थित सेंट्रल बैंक का है। जहां पर बुधवार की दोपहर से ही सेंट्रल बैंक में सीबीआई की टीम जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल बैंक से सीबीआई की टीम द्वारा एक बैंक कर्मी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सीबीआई के अधिकारियों के बैंक पहुंचने से खलबली मची हुई है। सीबीआई अधिकारी सेंट्रल बैंक की घंटों से गहनता पूर्वक जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, इस जांच को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं।

 

63 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रक्सौल के आबकारी थानाध्यक्ष लालू कुमार के नेतृत्व में थाना की टीम ने 63 बोतल यानी 31.125 लीटर विदेशी शराब के साथ रक्सौल प्रखंड के सहदेवा गांव निवासी मोहम्मद शबीर को महदेवा गांव से गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त सात बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया। आबकारी थानाध्यक्ष लालू कुमार ने बताया कि सभी बॉर्डर और चेक प्वाइंट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

 

यह भी पढ़े

एस.आर.बोम्मई बनाम भारत संघ मामले के तीस वर्ष

सिसवन की खबरें :  भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए होता है –  अनुराग कृष्‍ण

पाँचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान क्या हैं?

दांडी मार्च की वर्षगाँठ पर साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!