केंद्र ने दी PMAY-U के तहत 1.15 करोड़ घरों को मंजूरी.

केंद्र ने दी PMAY-U के तहत 1.15 करोड़ घरों को मंजूरी.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में दावा किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का उद्देश्य अगले 18 महीनों में पूरा हो जाएगा। सदस्यों के पूरक सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्यों की ओर से मुहैया कराई गई आकलन मांगों के आधार पर पीएमएवाई-यू के तहत 1.15 करोड़ घरों को मंजूरी दी है। विभिन्न परियोजनाएं अगले 18 महीनों में पूरी हो जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री ने एस सवाल के जवाब में कहा कि 31 मार्च के बाद क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना जारी रखने को लेकर समीक्षा किए जाने पर विचार नहीं किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की परिकल्‍पना जून 2015 में की गई थी। मौजूदा वक्‍त में यह घरों की मांग एक करोड़ के शुरुआती अनुमान से काफी आगे निकल गई है। प्रधानमंत्री का सपना है कि मार्च 2022 तक हर भारतीय के सिर पर एक ‘पक्की’ छत और एक रसोई, शौचालय हो। घर की टाइटल गृह स्‍वामिनी के नाम पर हो…

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि योजन (Pradhan Mantri Awas Yojna-Urban) के तहत सभी राज्यों को जून 2015 में मांग आकलन देने को कहा गया था। इसके आधार पर एक करोड़ घर बनाने थे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी का पूरा उद्देश्य पूरा हो गया होता। अब निजी क्षेत्र में भी किफायती आवास आ रहे हैं। ऐसे में हमें कुछ राज्य और मांग भेज रहे हैं। सरकार ने एक परियोजना को मंजूरी दी है। यह 18 महीने के भीतर पूरी हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योजना का प्रस्ताव जून 2015 में शुरू हुआ था। दो साल तक महामारी के काल के बावजूद यह योजना जल्‍द पूरी हो जाएगी। आम तौर पर 18 महीने की अवधि होती है जब परियोजनाओं को मंजूरी के बाद पूरा किया जाता है। हरदीप सिंह पुरी टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन के विशिष्ट प्रश्न का जवाब दे रहे थे। टीएमसी सांसद ने पूछा था कि प्रत्येक भारतीय के पास कब अपना घर होगा… जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने साल 2018 में लखनऊ में यह वादा किया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!