Chaitra Navratri 2023: इस साल पूरे 9 दिन की होगी चैत्र नवरात्रि

Chaitra Navratri 2023: इस साल पूरे 9 दिन की होगी चैत्र नवरात्रि

जाने नवरात्रि की रातों का महत्व और पूजा विधि

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

इस बार बासंतिक चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च 2023 से होगा. इस दौरान पंचक में माता रानी पृथ्वी पर पधारेंगी लेकिन आदि शक्ति जगदंबा की पूजा में पंचक का असर नहीं होता. ऐसे में पहले दिन घटस्थापना सुबह 06.29 से लेकर 07.39 तक शुभ मुहूर्त में होगी. चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा नाव की सवारी कर पधारेंगी, जो बहुत शुभ माना जाता है. वहीं उनके जाने का वाहन डोली रहगी.

इस साल चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दो बेहद शुभ ब्रह्म और शुक्ल योग का संयोग भी बन रहा है जिसमें माता की पूजा का दोगुना फल प्राप्त होगा. वहीं इस साल देवी पूरे 9 दिन तक धरती पर भक्तों के बीच रहेगीं. आइए जानते हैं नवरात्रि के 9 दिन का महत्व और माता को प्रसन्न करने के लिए इन दिनों में कैसे पूजा करनी चाहिए.

नवरात्रि के 9 दिन का महत्व (Chaitra Navratri 9 Nights Importance)

नवरात्र शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है नव और रात्रि यानी की 9 रातें. ‘रात्रि’ शब्द सिद्धि का प्रतीक माना जाता है. प्राचीन काल में शक्ति और शिव की उपासना के लिए ऋषि मुनियों ने दिन की अपेक्षा रात्रि को ज्यादा महत्व दिया है. पुराणों के अनुसार रात्रि में कई तरह के अवरोध खत्म हो जाते हैं. रात्रि का समय शांत रहता है, इसमें ईश्वर से संपर्क साधना दिन की बजाय ज्यादा प्रभावशाली है. इन 9 रातों में देवी के 9 स्वरूप की आराधना से साधक अलग-अलग प्रकार की सिद्धियां प्राप्त करता है.

नवरात्रि में रात्रि की पूजा के लाभ

वहीं दूसरा रात्रि का दूसरा पक्ष ये है कि मनुष्य जीवन के तीन पहलू हैं शरीर, मन और आत्मा. भौतिक, मानसिक और आध्यात्मिक यह तीनों के ईर्द गिर्द ही मनुष्य की समस्याएं घिरी होती है. इन समस्याओं से जो छुटकारा दिलाती है वह रात्रि है. रात्रि या रात आपको दुख से मुक्ति दिलाकर आपके जीवन में सुख लाती है. इंसान कैसी भी परिस्थिति में हो, रात में सबको आराम मिलता है. रात की गोद में सब अपने सुख-दुख किनारे रखकर सो जाते हैं. नवरात्रि के 9 रातें साधना, ध्यान, व्रत, संयम, नियम, यज्ञ, तंत्र, त्राटक, योग आदि के लिए महत्वपूर्ण होती है.

चैत्र नवरात्रि 2023 तिथियां (Chaitra Navratri 2023 Tithi)

  1. पहला दिन – 22 मार्च 2023 (प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना): मां शैलपुत्री पूजा
  2. दूसरा दिन – 23 मार्च 2023 (द्वितीया तिथि): मां ब्रह्मचारिणी पूजा
  3. तीसरा दिन – 24 मार्च 2023 (तृतीया तिथि): मां चंद्रघण्टा पूजा
  4. चौथा दिन – 25 मार्च 2023 (चतुर्थी तिथि): मां कुष्माण्डा पूजा
  5. पांचवां दिन – 26 मार्च 2023 (पंचमी तिथि): मां स्कंदमाता पूजा
  6. छठा दिन – 27 मार्च 2023 (षष्ठी तिथि): मां कात्यायनी पूजा
  7. सांतवां दिन – 28 मार्च 2023 (सप्तमी तिथि): मां कालरात्रि पूजा
  8. आठवां दिन – 29 मार्च 2023 (अष्टमी तिथि): मां महागौरी पूजा
  9. नौवां दिन – 30 मार्च 2023 (नवमी तिथि): मां सिद्धिदात्री पूजा, राम नवमी

चैत्र नवरात्रि की रात में ऐसे करें 9 दिन तक पूजा (Chaitra Navratri Night Puja vidhi)

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से आखिरी दिन तक रात्रि में देवी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और फिर दुर्गासप्तशती का पाठ करें. कहते हैं इससे देवी दुर्गा बेहद प्रसन्न होती है और साधक के हर कष्ट हर लेती हैं. दुर्गा सप्तशती पढ़ने में सक्षम नहीं है तो दुर्गा चालीसा की पाठ करें मां जगदंबा आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगी।

यह भी पढ़े

 चैत्र नवरात्रि 2023 :  इस दिन होगा कन्या पूजन, जानें अष्टमी और राम नवमी की तिथि

समाज सर्वोपरी है इनकी सेवा करने से खुशी मिलती है : डॉ0 जगजीत पाण्डेय

बैकुंठपुर व सिधवलिया में तेज बारिश व अतिवृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद

सूर्यमंदिर पर छठ महापर्व के तैयारियो की समीक्षा बैठक संपन्न

कौन हैं ‘पिया अलबेला’ की शीन दास? 22 अप्रैल को दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे

दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड इस हसीना संग अप्रैल में करेंगे शादी, कश्मीर में लेंगे सात फेरे

oppo find x6 series smartphone set for launched on 21 march design and details leak – Tech news hindi

#Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के चार साथी असम जेल ले जाए गए

22 को सोहगरा धाम पहुंचेगा श्री हनुमंत दिग्विजय रथ

Leave a Reply

error: Content is protected !!