उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज,गरज के साथ बारिश की चेतावनी.

उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज,गरज के साथ बारिश की चेतावनी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है। दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली में गरज के साथ बारिश  का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जबकि उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश तक एक निम्न स्तर की ट्रफ रेखा बनी हुई है। इसके कारण उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अनुमान है।

वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में एक या दो तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और धूल भरी आंधी चल सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी हिमालय और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी बिहार सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना

इसके अलावा उत्तर प्रदेश बिहार, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी कर्नाटक, केरल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट में भी अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली चमक और धूल भरी आंधी आने के आसार है, साथ ही बारिश भी हो सकती है। असम मेघालय, ओडिशा, गोवा, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुर, तमिलनाडु व पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बर्षा की संभावना है।

हिमाचल में बारिश-तूफान की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के की इलाकों में तीन दिन और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 5 जून तक मौसम खराब रहेगा। पांच जून तक पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि 10 जून के बाद से प्रदेश में प्री-मॉनसून की बौछारें पड़ेंगी औक 25 जून तक हिमाचल में मॉनसून दस्तक दे सकता है।

उत्तराखंड में भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में 2 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

बिहार में प्री मॉनसून बारिश से पहले मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य में मॉनसून आने में अभी दस दिनों की देरी है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण सहित कई जिलों में भारी बारिश शुरू हो गई है. एक ओर जहां बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर आम और लीची की फसलों को इससे नुकसान होने की संभावनाएं है.

इधर, राज्य के गोपालगंज जिले में आंधी बारिश को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आंधी के कारण कई बिजली के खंभे गिर पड़े हैं, जिसकी वजह से बिजली विभाग ने यह फैसला किया है.

इन जिलों में बारिश शुरु- बिहार में प्री मॉनसून बारिश राज्य के राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज, छपरा सहित कई जिलों में शुरू हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में 10-12 जून तक मॉनसून की बारिश होगी. वहीं मॉनसून केरला के तट से 3 जून को टकराने वाला है.

प्री मॉनसून की बारिश ने इस बार गर्मी की तपिश को धो कर रख दिया. लू तो सिर्फ एक दिन महज दो जिलों में ही चली़ प्री मॉनसून में इस बार बारिश वर्ष 2021 में सामान्य से 227 फीसदी (267.5 मिलीमीटर) और अकेले मई माह की बारिश में सर्वकालीन सर्वाधिक 369 फीसदी (261 मिलीमीटर) अधिक हुई है़

प्री मॉनसून में जबररदस्त उतार चढ़ाव प्रदेश के मौसम विज्ञानियों के लिए अध्ययन का विषय बन गया है़ दरअसल मौसम विज्ञानियों का मानना है कि देश के पूर्वी हिस्से में जलवायु परिवर्तन तेजी से असरदार ढंग से सामने आ रहा है़ बंगाल की खाड़ी में लगातार आ रहे तूफानों ने प्रदेश में प्री मॉनसूनी बारिश का ट्रेंड बेहद अनिश्चित हो गया है़

 

वर्ष बारिश

  • 2015 103.8
  • 2016 93.5
  • 2017 124
  • 2018 70.1
  • 2019 76.7
  • 2020 182.2
  • 2021 267.5

बारिश की मात्रा (मिलीमीटर में )

नोट: प्रदेश की सामान्य प्री मॉनसून बारिश 81.7 मिलीमीटर है़

प्री मॉनसून सीजन खत्म

बारिश की अनिश्चितता बिहार की खेती और आबोहवा को प्रभावित करने लगी है़ हो सकता है कि तात्कालिक फायदा प्रदेश को हो लेकिन क्लाइमेट में बदलाव का ट्रेंड लंबे समय के लिए घातक साबित हो सकता है़ देखा गया है कि प्री मॉनसून में पिछले कुछ सालों में चक्रवात या तूफानी बारिश जरूर आ रही है़ उल्लेखनीय है कि 31 मई को प्री मॉनसून सीजन खत्म हो गया है.

प्रदेश के कई हिस्सों में होगी बारिश

प्रदेश के तापमान में मंगलवार से इजाफा होगा़ हालांकि यास तूफान की वजह से वातावरण में मौजूद नमी बारिश और ठनका की वजह बनेगी़ सोमवार को दर्जनों स्थानों पर सामान्य से भारी बारिश दर्ज की गयी है़

इसी तरह बारिश का दौर अगले 48 घंटे तक बना रह सकता है़ ठनके से अलर्ट रहने की जरूरत है़ सारण, पश्चिमी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में बारिश की संभावना बनी हुई है़.

ये  भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!