विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने मोहा मन

विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने मोहा मन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद हैं पठन-पाठन का अभिन्न अंग-डॉ अशरफ अली

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के भटवलिया स्थित रेडियंस सेंट्रल पब्लिक स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, मनोज जयसवाल, डॉ समीर,डॉ सुनील कुमार गुप्ता,डायरेक्टर डॉ दीपक कुमार गुप्ता, प्राचार्य आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने विद्यालय के गत दो वर्षो के शैक्षणिक विकास की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद सहित अन्य गतिविधियां पाठ्यक्रम का अटूट हिस्सा है। इसका निर्वहन यह विद्यालय परिवार तन्मयता से कर रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जिस तरह की शिक्षा दी जाती है उससे बच्चे अपनी अलग पहचान बनाते हैं। यहीं उनमें संस्कार की नींव डाली जाती है।

यहां से बच्चे जो लेकर निकलते हैं उससे उनके भविष्य के रास्ते भी तय होते हैं। डॉ मनोज जयसवाल ने कहा कि शिक्षकों पर महती जिम्मेवारी है। शिक्षक ही छात्रों के भविष्य के निर्माता हैं। वार्षिकोत्सव पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने स्वागत गीत,देशभक्ति गीत,भावनृत्य आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जबकि रंग दे बसंती चोला पर बच्चों का नृत्य काफी सराहनीय रहा।

इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ दीपक गुप्ता और प्रिंसिपल आशुतोष कुमार ने शैक्षणिक सत्र में प्रत्येक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया। मंच का संचालन शिक्षिका सायमा खातून ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आशुतोष कुमार ने किया। इस मौके पर शिक्षक राजू कुमार, मिन्टू कुमार, विशाल कुमार, लीलावती कुमारी, आतिया खातून, सायमा खातून नफीसा,तृप्ति कुमारी, अजमत,शगुफ्ता, रीमा कुमारी आदि के साथ ही बच्चे, अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

जगह नहीं होने के बावजूद सब्जी की ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं सतीश

मशरक  की खबरें :  सड़क दुघर्टना में 2 युवकों की मौत, 1 घायल

वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दो युवक, पुलिस ने एक को हथ‍ियार के साथ दबोचा; दूसरा फरार

सोनपुर थानान्तर्गत डॉ० उदय कुमार उज्जवल के सभी अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार 

 मधुबनी जिले के सभी होटलों में की गई जांच पड़ताल, दो महिलाओं और एक नवयुवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया  

आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा हिस्ट्रीशीटर पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!