विश्व डेंगू दिवस पर जिला मलेरिया पदाधिकारी ने जीविका दीदीयों के साथ की बैठक

विश्व डेंगू दिवस पर जिला मलेरिया पदाधिकारी ने जीविका दीदीयों के साथ की बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के बिठुना पंचायत के रतौली गांव में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंच जीविका दीदीयों
के साथ बैठक कर डेंगू , मलेरिया एवं कलाकार पर चर्चा की ।

डॉ एमआर रंजन ने बताया कि रतौली गांव में कलाकार के दो मरीज का मिलना चिंता का विषय है । सरकार कलाकार उन्मूलन के लिए हर संभव सभी प्रकार के उपाय करने में जुटी हुई है । उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता से ही कलाकार का उन्मूलन संभव है । उन्होंने बताया कि जीविका दीदीयों के साथ यह बैठक पंचायत स्तरीय थी । सभी पंचायतों में कलाकार उन्मूलन के लिए जागरुकता बैठक आयोजित की जा रही है ।

उन्होंने बैठक में दीदीयों को संबोधित करते हुए कहा कि दो सप्ताह तक जब किसी को बुखार रहता है ।उसे कलाकार जांच के लिए प्रेरित करें , कलाकार की दवा छिड़काव करने वाले कर्मियो का सहयोग करें , मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए लोगो को जागरूक करें ।

उन्होंने कहा कि कलाकार पीड़ित मरीज को निरोग जो जाने पर सरकार द्वारा श्रम क्षति पूर्ति के रूप में सात हजार एक सौ रुपया भी देने का प्रवधान है । इस अवसर पर राजेश कुमार , मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह , जीविका दीदी संगीता देवी , निभा कुमारी सिंह , रीना रंजन आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

 क्षेत्र का बेटा हूं आशीर्वाद पर पहला अधिकार मेरा है :  सिग्रीवाल

चुनावी खर्च के उल्लंघन पर प्रत्याशी के साथ क्या होता है?

दलबदलुओं का दबदबा, किस राज्य में कितने नेताओं ने बदला दल?

राष्ट्रीय डेंगू दिवस- डेंगू बुखार के प्रति मानव जाति को जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य:

लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति की ओर से “वन मल्टीपल वन एक्टिविटी” के तहत रक्त केंद्र में किया गया स्वैच्छिक

रक्तदान:

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!