पर्यटन उद्योग संबंधित समिति ने तीतिर स्तूप का किया अवलोकन 

पर्यटन उद्योग संबंधित समिति ने तीतिर स्तूप का किया अवलोकन
पर्यटन के ग्रेड A सूची में दर्ज होगा तीतिर स्तूप । सभापति
देश विदेश के पर्यटकों का हब बनेगा तीतिर स्तूप ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिरा पंचायत के बंगरा गांव में स्थित तीतिर स्तूप का अवलोकन सोमवार को बिहार विधानसभा के पर्यटन उद्योग संबंधित समिति ने किया । समिति का नेतृत्व पर्यटन उद्योग विभाग के सभापति सह दरौली के विधायक सत्यदेव राम ने किया । समिति के सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना किया तथा तीतिर स्तूप के ऐतिहासिक,पुरातात्विक,सांस्कृतिक तथा धार्मिक महत्व पर सिवान तीतिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक सह शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह से विन्दुवार जानकारी लिया ।

सभापति ने बताया कि तीतिर स्तूप भगवान बुद्ध के जीवनकाल से संबंधित है तथा इसका ऐतिहासीक एवं पुरातात्विक साक्ष्य प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है तथा देश विदेश से बौद्ध भिक्षु एवं पर्यटक पूजा अर्चना करने आते है इसलिए जनाकांक्षा को देखते हुए इस स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा तथा इसे पर्यटन के ग्रेड A के सूची में दर्ज किया जायेगा ।उन्होंने बताया कि ग्रेड A में वही स्थल आता है जहाँ विदेशी पर्यटकों का आगमन होता हो ।समिति के सदस्य सह अरवल के विधायक महानन्द सिंह ने कहा कि यह बौद्ध स्थल काफी प्राचीन प्रतीत होता है क्योंकि यहाँ मौर्य ,कुषाण एवं गुप्तकाल के ईंट दीख रहा है तथा प्रचुर मात्रा में पुरातात्विक साक्ष्य उपलब्ध है जो प्राचीनता का बयान स्वतः कर रहा है । उन्होंने बताया कि इस बौद्ध स्थल के विकास से रोजगार का अवसर मिलेगा तथा जिले का राजस्व भी बढ़ेगा ।

स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि तीतिर स्तूप के पूरे प्रक्षेत्र को विकसित किया जायेगा तथा यहाँ ध्यान एवं बौद्ध साहित्य अध्ययन केंद्र भी बनेगा ताकि आमजन भी बौद्ध दर्शन को जान व समझ सके ।

समिति के सदस्य सह बोचहां विधायक अमर कुमार पासवान ने कहा कि तीतिर स्तूप के पूरे क्षेत्र पर गहन अध्ययन किया जाय तो निश्चित ही भारतीय इतिहास का दिशा बदल जायेगा ।उन्होंने पर्यटन के दृष्टिकोण से इस स्थल को काफी महत्वपूर्ण बताया ।इस मौके पर स्थानीय मुखिया नुरनबाब अंसारी,राजद नेता सह पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह ,बीडीओ जितेंद्र कुमार राम,सीओ शुभेन्द्र कुमार झा ,माधव शर्म,बलिंद्र सिंह,अशोक सिंह,अर्जुन सिंह कुशवाहा,हरिशंकर चौहान आदि काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

लग्जरी कार से ले जा रहे थे 1.10 करोड़ की हेरोइन, पुलिस ने पीछा कर चार तस्करों को पकड़ा

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, बस और ऑटो की टक्कर में 4 की मौत

भारत का विभाजन को ऐतिहासिक गलती रहा-असदुद्दीन ओवैसी

अररिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्कर को पैसे लेकर छोड़ने के आरोप में दो दरोगा गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!