भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक आयोजित

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार):

 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अमनौर एवम् परसा अंचल परिषद् का बैठक अमनौर अंचल सचिव अवधेश कुमार के नेतृत्व में कटसा चौक पर हुईं । जिसमें अवधेश कुमार ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार चरम है। पेट्रोल डीजल का दाम इतना बढ़ गया कि माध्यम वर्गीय तथा निम्नवर्गीय लोग परेशान है। किसान परेशान है, प्रखंड में भ्रष्टाचार और घूसखोरी चरम पर है लेकिन इसकी चिंता ना ही सरकार को है ना नेताओ को। इसीलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ अमनौर प्रखंड पर 09 अगस्त, परसा प्रखंड पर 10 अगस्त एवम् मकेर प्रखंड पर 11 अगस्त को विशाल धरना एवम् प्रदर्शन करेगी जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता एवम् आम आदमी भाग लेंगे। बैठक में मुख्य रूप से डॉ महात्मा गुप्ता , नन्द कुमार गिरि, रामलाल राय पशुपति सिंह, शाशन सिंह, जुम्मदिन, कुतुबुद्दीन, संतोष सिंह, कुमार दर्शनानंद, राम कठिन राय, कालिका राय धर्मेन्द्र राय परसा अंचल सचिव हकीम, डाक्टर नसीम, जयनारायण सिंह, जानकी सिंह, दिलीप ठाकुर, सरपंच रामप्रवेश ठाकुर, चंद्रकेत सिंह,, मुखिया राकेश गुप्ता आदि लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: CBSE बोर्ड परीक्षा में आदित्य के 94 प्रतिशत अंक लाने से परिवार हुआ गौरवान्वित

आभूषण साफ करने के दौरान मौके का फायदा उठाकर आभूषण ले भागे चोर‚ ग्रामीणों ने पकड़ा

मां बिलख कर बोली- हुजूर, गालियां देता है थानेदार.

Leave a Reply

error: Content is protected !!