आभूषण साफ करने के दौरान मौके का फायदा उठाकर आभूषण ले भागे चोर‚ ग्रामीणों ने पकड़ा

आभूषण साफ करने के दौरान मौके का फायदा उठाकर आभूषण ले भागे चोर‚ ग्रामीणों ने पकड़ा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

आभूषण लेकर भागने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा‚ पुलिस को सौपा

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के सारंग डुमरी निवासी मनन श्रीवास्तव का गहना साफ करते करते ले भागने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि शुक्रवार की दोपहर को अपाची बाइक पर सवार दो व्यक्ति मनन श्रीवास्तव के घर छागल,पायल बदलने और गहना साफ कराने का आग्रह किया.तब मनन श्रीवास्तव ने उन दोनों को सोने का चेन साफ करने को दिया फिर ये दोनों चोर बारी-बारी से मनन श्रीवास्तव से पीने के लिए पानी मांगा.उन दोनों चोरो के अच्छे बात विचार देखकर वृद्ध मनन श्रीवास्तव

चाय लाने घर मे गए तबतक ये दोनों चोर मौके का फायदा उठाते हुए गहना ले भागे।जब चाय लेकर श्रीवास्तव जी दरवाजे पर आए और दोनों चोर को गहना सहित फरार देखे तब हल्ला करते उनके पीछे दौड़े.श्रीवास्तव की आवाज सुनकर ग्रामीण भी हरकत में आ गए।
इधर चोरो का समय खराब था.और चोरो की अपाची बाइक लक्ष्मण डुमरी में खराब हो गई.जिसकारण ग्रामीणों ने पकड़कर गहना साफ

 

करने वाले दोनो चोरो पर जमकर हाथ की सफाई की।फिर स्थानीय थाने को सूचित कर पुलिस को सौप दिया गया।दोनो चोरो को बाइक सहित रघुनाथपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने आई।दोनो की पहचान मिथलेश कुमार साह,पिता-सियाराम साह,ग्राम-तुलसीपुर जमुनिया,थाना-साहुल प्रवक्ता,जिला-भागलपुर व
सुबोध साह,पिता-प्रताप साह,ग्राम-पंचगछिया,थाना-गोपालपुर, जिला-भागलपुर के रूप में की गई हैं।खबर लिखे जाने तक इस सम्बंध में मामला दर्ज नही हुआ था।

यह भी पढ़े

 

क्या हॉकी के सुनहरे दौर की वापसी है?

देश में इन लोगों को क्यों जारी किया जाता है ब्लू, व्हाइट, मैरून पासपोर्ट?

शेखपुरा गांव वार्ड संख्या-10 में नलजल योजना का अधूरा कार्य  की बीडीओ से शिकायत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!