वाराणसी राजातालाब में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील में अनाथ महिला ने मजिस्ट्रेट को दिया प्रार्थना पत्र

वाराणसी राजातालाब में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील में अनाथ महिला ने मजिस्ट्रेट को दिया प्रार्थना पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / राजातालाब में एक अनाथ महिला सरिता पटेल स्वर्गी धर्मपाल पटेल ग्राम गणेशपुर की रहने वाली पुत्री ने राजा तालाब मजिस्ट्रेट के समक्ष महिला ने अपनी बाउंड्री कराने के संदर्भ में दीया प्रार्थना पत्र।सरिता पटेल का कहना है कि 10 अक्टूबर सन 2022 में मेरा बाउंड्री नायब तहसीलदार और प्रशासन के बीच हुआ था इसे विपक्षी गढ़ मेरे चाची के लड़के और चाची ने मिलकर 4 फुट बाउंड्री मेरा गिरा दिए जिससे मैं राजातालाब थाना प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा बाउंड्री वॉल रात को मेरी चाची और उनके लड़के ने गिरा दिया आज तक अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे मैं काफी दुखी हूं मैं माननीय प्रशासन एवं मजिस्ट्रेट महोदय से आग्रह करता हूं कि मेरी बाउंड्री कि जो समस्या है उसका हल किया जाए और बी पक्षियों के प्रति कानूनी कार्रवाई किया जाए जिससे न्याय संगत हो अनाथ सरिता पटेल स्वर्गीय धर्मराज पटेल निवासिनी ने अपनी दुखद घटना बयान की आराजी नंबर 223 रकबा नंबर 0.243 हेक्टेयर आवडी श्रेणी 6 (2) के खाते में अंकित है आराजी नंबर में भूखंड संख्या 4 सरिता पटेल पुत्री स्वर्गीय धर्मपाल का नाम ग्रामीण आवासी अभिलेख घरौनी प् 0पंत10 हम प्रार्थिनी के नाम से दर्ज है जिस पर प्रार्थिनी मालिक स्वामी के दाबिज दाखिल चली आ रही है जिससे अन्य किसी व्यक्ति से कोई वास्ता किसी किस्म का नहीं है।

प्रार्थिनी के भूखंड में बाउडरी बाल करने में विपक्षी गढ़ विनोद कुमार व संतोष कुमार पुत्र गढ़ फौजदार रानी देवी पत्नी स्वर्गीय फौजदार अवैधानिक तरीके पर बाउंड्री करने में आरोप उत्पन्न कर रही है जिससे प्रार्थिनी ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बाउंड्री वाल 4 फूटहुआ था जिसे विपक्षी दलों ने रात में गिरा दिया जिसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत है ऐसी सूरत में प्रार्थिनी का पुनः बाउडंरीकराने की अति आवश्यक है अनाथ सरिता पटेल ने न्याय की गुहार लगा रही है जिससे इंसाफ हो सके अनाथ सरिता पटेल का जमीन जो कि उनके नाम से है फिर भी उनकी चाचा चाची व उनके पुत्र अपने गुंडे के बल पर लेना चाह रहे हैं इस घटनाक्रम से अनाथ सरिता पटेल अपने को न्याय की गुहार दर-दर भटक कर लगा रही है कि किसके पास जाऊं जहां पर मेरा न्याय हो सके जहां पर बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारियां प्रशासन लेती है फिर भी मेरी सुरक्षा नहीं हो रही है

Leave a Reply

error: Content is protected !!