मशरक की खबरें ः जमीन पर कब्जा जमाने के लिए गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोता

मशरक की खबरें ः जमीन पर कब्जा जमाने के लिए गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बली बिशुनपुरा गांव में गेहूं की लहलहाती फसल को ट्रैक्टर से जोत कर जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। मामलेे में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। मामलेे में गजेन्द्र महतो पिता दुलार महतो,हीरा महंतों स्व विपत महतो, कामेश्वर साह पिता स्व पुणयदेव साह समेत आधा दर्जन लोगों ने रविवार की शाम मशरक थाना पहुंच थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है दिए आवेदन में सभी ने बताया कि उनकी रजिस्ट्री की गई जमीन हैं जिस पर गांव के मंटू सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने ट्रैक्टर से गेहूं के फसल को जोत कर कब्जा किया जा रहा है। वही गेहूं की लहलहाती फसल जोतने के दौरान विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक में सरकारी सड़क अवरूद्ध कर बाउंड्री करने से ग्रामीण परेशान, थाना पुलिस से की शिकायत

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पुरब टोला गांव में सरकारी सड़क पर अवैध ढंग से कब्जा कर नीव खोद बाउंड्री वॉल निर्माण करने की शिकायत आधा दर्जन ग्रामीणों ने थाना पुलिस को आवेदन देकर किया वही सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई है। ग्रामीण सुग्रीम राय,सुभाष कुमार, गुड्डू कुमार,मो शाह आलम, विक्रमा राय, विरेन्द्र राय समेत आधा दर्जन ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण सड़क जो वर्षों से हैं जिस पर सरकारी फंड से सोलिंग भी कराई गई है।जिसको भगवान ठाकुर,दारोगा ठाकुर और उदय ठाकुर के द्वारा उखाड़ कर बाउंड्री वॉल और शौचालय की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। मामलेे में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

 

 

मशरक में बेटियों के फ़ोटो खीच फेसबुक पर डालने का विरोध करने पर जमकर मारा,पूरा परिवार घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

एक तरफ सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए समानता का अधिकार दे रही है। शिक्षा भी गांव तक पहुंचा सरकार की विभिन्न योजनाओं से उनको आगे बढ़ने का मौका दे रही है वही मशरक के सुंदर गांव में लंफगे युवक के द्वारा बेटियो की फोटो खीच फेसबुक पर डालने का विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामला मशरक थाना क्षेत्र के सुंदर गांव में एक मां के साथ पूरे परिवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का हैं और पुलिस भी मामले में आवेदन मिलने के बाद कोई कारवाई नहीं कर रही है और महिला अपने पूरे परिवार के साथ डरी सहमी है और पुलिस के न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है। मामला है कि सुशीला देवी पति बली प्रसाद गांव सुंदर गांव की रहने वाली है और पति परिवार के भरण-पोषण के लिए दूसरे राज्य में रोजगार के लिए गये है वही महिला अपने चार छोटे छोटे बच्चों के साथ रहती है। वही महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी नरेश प्रसाद बिना किसी कारण के गरीबी और कमजोरी को देखते हुए गाली गलौज करता है और उसका बेटा कृष्णा प्रसाद बेटियों की फ़ोटो खीच फेसबुक पर अपलोड कर देता है जिसका विरोध करने पर मारपीट की जाती है उसी में रविवार को बेटियां बच्चों के साथ दरवाजे पर बैठी थी कि उसके द्वारा फोटो खीच लिया गया जिसका विरोध करने पर आधा दर्जन लोगों ने घर पर चढ़कर लोहे के रड मारपीट कर सभी को जख्मी कर दिया। घायलों में मां सुशीला देवी, बेटी नेहा कुमारी,रूपा कुमारी,बेटा गोलू कुमार,दिपेश कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया वही दूसरे पक्ष से नरेश प्रसाद को भी जख्मी हालत में भर्ती कराया गया।घायल बेटियों ने बताया कि मारपीट के बाद धमकी भी दी जा रही है कि पुलिस क्या करेगी जिसको बुलाना हैं बुला लो। दोनों तरफ से थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।

 

होमियोपैथी उपचार से सभी उम्र के लोगो का उपचार संभव, क्लिनिक का हुआ उद्घाटन

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर होमियोपैथी हेल्थ क्लिनिक सेंटर का उद्धाटन स्थानीय विधायक के पुत्र अधिवक्ता रितुराज सिंह और शिक्षाविद् चन्द्रकेतु सिंह द्वारा फीता काट उद्घाटन किया।इस दौरान शिक्षाविद् चन्द्रकेतु सिंह ने कहा कि होमियोपैथी उपचार से गंभीर से गंभीर बीमारी का आसानी से उपचार किया जाता है।यह पद्धति से सभी उम्र के लोगो का उपचार संभव है। अधिवक्ता रितुराज सिंह ने बताया कि डॉ ललन प्रसाद एक होनहार चिकित्सक है।जिनके द्वारा क्षेत्र के गरीब असहाय मरीजो को निःशुल्क सेवा प्रदान किया जाता है।मरीजो को सहयोग कर उपचार करना एक सराहनीय पहल बताया।सभी ने डॉ ललन प्रसाद के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।वही डॉ ललन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने पंचायत प्रतिनिधि रहकर आम लोगों की सेवा की है अब क्षेत्र की गरीब असहाय मरीजो को बिना परामर्श शुल्क लिए उपचार की सुबिधा है।वही अत्यंत गरीब लाचार मरीजो को निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराने की बातें कही।

 

मशरक में लूटकांड का हुआ उद्भेदन, दो अपराधी भेजें गये जेल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना पुलिस ने सोमवार को सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास कुरियर ब्याय से लूटकांड के दौरान बचाने गये युवक को गोली मारने के कांड का खुलासा कर दो को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोढना गांव निवासी हेमंत कुमार पंडित पिता मोख्तार पंडित जो कुरियर कंपनी में डिलेवरी ब्याय की नौकरी करता है उसके द्वारा 24 जनवरी की सुबह मशरक के महावीर चौक पर कुरियर कंपनी के सेंटर पर आने के दौरान सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया जिसमें शौच कर रहे सिकटी भिखम गांव निवासी चंदन राय पिता ब्रह्मदेव राय के द्वारा विरोध कर बचाने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी और बाइक,तीस हजार नगदी और कुरियर का सामान लूट फरार हो गए। मामले में जांच पड़ताल के दौरान घटना का चश्मदीद गवाह चंदन राय की निशानदेही पर पर सिकटी भिखम निवासी अमन सिंह उर्फ आदित्य पिता मधूसुदन सिंह और सिकटी खंजाहा गांव निवासी पियुष सिंह पिता संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि जिसमें शौच करने गये चंदन राय के द्वारा घटना का विरोध किया गया जिसमें अमन सिंह ने चंदन राय को गोली मार दी वही लूटकांड के दौरान भागने के दौरान पियूष सिंह का पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर पड़ा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

युद्ध हुआ तो पूरी दुनिया को चुकानी होगी इसकी कीमत.

रघुनाथपुर में किसानों ने 31 जनवरी को “विश्वासघात दिवस”के रूप में मनाया

‘Why I Killed Gandhi’ फिल्म पर रोक लगाने से इन्‍कार–सुप्रीम कोर्ट.

कलयुग में श्रीरामचंद्रायन के पाठ करने से तीनों तापों का होगा नाश 

शादी के 5 घंटे बाद ही दुल्हन हो गई विधवा, बहन के लिए सजे मंडप से उठी भाई की अर्थी, पढ़ें दर्दनाक कहानी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!