CSK was doing this only for MS Dhoni Ravindra Jadeja revelas the secret after IPL 2023 says we want to dedicate this trophy to Mahi Bhai

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 फाइनल में कमाल कर दिया। जडेजा ने रोमांचक फाइनल में गुजरात टाइटंस (जीटी) के जबड़े से जीत छीन ली। चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी। ऐसे में जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर सीएसको को विकेट से जीत दिला दी। सीएसका का यह पांचवां खिताब है। चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जडेजा को गोद में उठाया। उस दौरान धोनी थोड़े इमोशनल भी हो गए। जडेजा ने मैच के बाद कहा कि सीएसके इस ट्रॉफी को धोनी को समर्पित करेगी। उन्होंने साथ ही एक राज भी खोला।

जडेजा 6 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने शिवम दुबे (21 गेंदों में नाबाद 32) के साथ छठे विकेट के लिए 22 रन की अटूट साझेदारी की। जडेजा ने मैच के बाद कहा, ”हमने पांचवीं बार ट्रॉफी जीती है। यह ट्रॉफी हम माही भाई को डेडिकेट करेंगे। हम पूरे दो महीने पूरी जी-जान से खेले। हम जो भी प्रैक्टिस कर रहे थे, मेहनत कर रहे थे, सीएसके सिर्फ माही भाई के लिए खेल रही थी। उनको पांचवीं ट्रॉफी के रूप में अच्छा तोहफा देना चाहते थे। हम सबका यही एफर्ट था।” वहीं, दुबे ने कहा, ”जैसा जड्डू भाई ने बोला कि यह माही भाई के लिए था। हमें उनको खुश करना है बस।”

CSK बनी चैंपियन तो अनुष्का शर्मा का दिल हुआ खुश, धोनी ब्रिगेड को लेकर कह दी बड़ी बात

गौरतलब है कि धोनी ने आईपीएल रिटायरमेंट फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है। हालांकि, धोनी ने फाइनल के बाद यह जरूर कहा कि वह फैंस के प्यार को देखते हुए अगल सीजन में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा , ”अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सीजन और खेलना कठिन है। शरीर को साथ देना होगा। प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सीजन और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!