Vivo S17 Pro with front dual LED flash and 50MP selfie camera to launch tomorrow – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो अपनी नई Vivo S17 सीरीज मार्केट में लॉन्च करने जा रही है, जिसमें तीन स्मार्टफोन्स Vivo S17, Vivo S17 Pro और Vivo S17t हो सकते हैं। इन डिवाइसेज को चीन में 31 मई को पेश किया जाएगा और बाद में ग्लोबल मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है। लॉन्च से पहले अब प्रो मॉडल के कैमरा स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं, जिनमें पता चला है कि यह डुअल LED फ्लैश वाले 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। 

Vivo S17 Pro की कई प्रमोशनल फोटोज और टीजर्स खुद कंपनी ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर किए हैं, जिनके फोन के की-स्पेसिफिकेशंस पता चले हैं। Vivo S17 Pro में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और कर्व्ड डिस्प्ले वाला प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेगा। अब सामने आया है कि इस डिवाइस में डिस्प्ले पर मिलने वाले पंच-होल में कंपनी सबसे दमदार फ्रंट कैमरा देने जा रही है और सेल्फी-लवर्स के लिए फोन बेहद खास है। 

10,000 रुपये से कम में आया नया Vivo फोन, कैमरा से लेकर डिस्प्ले-बैटरी सब एक नंबर

ऐसा है Vivo S17 Pro का कैमरा सेटअप

प्रो मॉडल के पंच-होल में 50MP सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ दिया जाएगा और इस कैमरा के ऊपर दोनों ओर LED फ्लैश दिए जाएंगे। इन LEDs को डिवाइस की बेहद पतली टॉप बेजल का हिस्सा बनाया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि AI सपोर्ट के साथ सेल्फी कैमरा लो-लाइट में भी बेहतरीन फोटोज क्लिक करेगा। इसके अलावा रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में दो लेंस वर्टिकल अलाइन किए गए हैं और तीसरा लेंस इनके बगल दिख रहा है।  

टेलीफोटो लेंस के साथ 2x ऑप्टिकल जूम

चौकोर कैमरा मॉड्यूल फोन के टॉप लेफ्ट में दिया गया है और इसमें LED लाइट रिंग फ्लैश यूनिट दी गई है। प्रमोशनल फोटोज से पता चला है कि इस फोन में टेलीफोटो लेंस भी दिया जाएगा और यह 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। TENAA लिस्टिंग से पता चला है कि सेटअप में 50MP Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ दिया जाएगा और ढेरों कैमरा मोड्स व AI फीचर्स भी मिलेंगे।

सस्ते हो गए रंग बदलने वाले Vivo के 5G फोन, 64MP कैमरा और प्रीमियम फीचर्स

मिल सकता है 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

50MP प्राइमरी लेंस के अलावा कैमरा मॉड्यूल में 12MP Sony IMX663 टेलीफोटो लेंस और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस अभी कन्फर्म नहीं हुए हैं। संकेत मिले हैं कि कंपनी इसमें 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दे सकती है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8200  प्रोसेसर और इसे 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!