Deepak Chahar Reveals the special thing about Chennai Super Kings ahead of IPL 2023 Final Says Mahi bhai bhi kuchh nhi bolte – दीपक चाहर ने बताई चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे स्पेशल बात, बोले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच रविवार (28 मई) को आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाएगा। चेन्नई की नजर पांचवीं ट्रॉफी पर पर होगी जबकि डिफेंडिंग चैंपियन खिताबी का बचाव करने की फिराक में होगी। सीएसके का यह 10वां फाइनल है। खिताबी मुकाबले से पहले सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी टीम की सबसे खास बात बताई है। उन्होंने साथ ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ की। बता दें कि चाहर चोट के कारण आईपीएल 2022 में नहीं खेले थे। उन्हें 16वें सीजन में भी अनफिट होने के कारण कई मैचों में बाहर बैठना पड़ा। 

चाहर ने मौजूदा सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 7.90 के इकॉनमी रेट से 12 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा। चाहर ने फाइनल से पहले गौरव कपूर के यूट्यूब शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ पर कई चीजों को लेकर खुलकर बात की। चाहर से जब पूछा गया कि चेन्नई टीम में स्पेशल बात क्या है, जो सब यहां के लिए आकर्षित होते हैं। इसके जवाब में चाहर कहते हैं, ”यहां का जो माहौल है ना, वो काफी अलग है। जैसे यहां हर चीज ऑप्शनल है। आपको कोई कुछ नहीं बोलेगा। कोई नहीं कहेगा कि आप प्रैक्टिस कर लो या जिम कर लो।”

चाहर ने कहा, ”कोई यह नहीं कहेगा कि यह कर लो या वो कर लो। आप प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं। ऐसे में आपकी खुद की जिम्मेदारी बनती है कि आपको क्या करना है? अगर आपको आज प्रैक्टिस करनी है तो कर लो, कल करनी है तो कर लो। नहीं करनी तो मत करो। आराम करना है तो आराम करो। लेकिन आपको ग्राउंड में परफॉर्म करना है, वो सबको पता है। अगर मैच हार भी जाते हैं तो कोई यहां आकर उंगली नहीं उठाता। माही भाई भी कुछ नहीं बोलते। जब हमारा एक सीजन बहुत खराब रहा था, तब भी माहौल अच्छा था। प्रेशर नहीं है किसी पर भी।”

तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ”दूसरा सबसे बड़ा रीजन माही भाई हैं। जब मैं पहली बार सीएसके में आया तो मैंने नोटिस किया कि टीम डिनर में दो-तीन टेबल पर लोग बैठे हैं। एक टेबल पर सीनियर हैं। दूसरे पर विदेशी खिलाड़ी हैं। तीसरी पर जूनियर हैं, जो नए-नए हैं और बात करने में झिझकते हैं। जूनियर को लगता है कि कैसे बात करेंगे। लेकिन माही भाई हमेशा जूनियर के साथ आकर बैठते हैं।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!