क्या इजरायल में हुए हमले में किसी भारतीय की जान गई ?

क्या इजरायल में हुए हमले में किसी भारतीय की जान गई ?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

Operation Ajay के तहत कब होगी वतन वापसी?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है। गाजा पट्टी से हमास ने इजरायल को निशाना बनाते हुए कई रॉकेट हमले किए। हालांकि, इजरायल मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय से गुरुवार को स्पष्ट किया कि इजरायल में हमास के हमले में अबतक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

क्या कुछ बोले अरिंदम बागची?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को होने वाली साप्ताहित प्रेस वार्ता में इजरायल में हुए हमले के बारे में जानकारी साझा की। इस दौरान अरिंदम बागची से इजरायल में हमास के हमले में कथित तौर पर घायल हुई केरल की महिला को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, हमें इस मामले से अवगत है। वह अस्पताल में है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। हमने अबतक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं सुनी है।

निकासी अभियान

इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन अजय’ के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इजरायल से वापस आने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है। उन्होंने बताया,चार्टर उड़ान आज देर शाम तेल अवीव पहुंचेगी। इसमें 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है। हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन निकासी में भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।

सनद रहे कि भारतीय की तेल अवीव से सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन ‘अजय’ के तहत पहली चार्टर उड़ान आज रात वहां पहुंचेगी और कल सुबह इसके भारत लौटने की संभावना है।

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि भारत इजरायल पर हमास आतंकवादियों के हमले को आतंकवादी हमला मानता है।

अरिंदम बागची ने एक ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, “आतंकवाद को उसके सभी रूपों में जवाब देना वैश्विक जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा, “भारत ने हमेशा एक स्वतंत्र फिलिस्तीन की वकालत की है।” अरिंदम बागची ने बताया कि इजरायल में फंसे भारतीयों को ऑपरेशन अजय के जरिए वापस लाया जायेगा।

इजरायल में फंसे लोगों की होगी वतन वापसी

विदेश मंत्रालय ने कहा, “लगभग 18,000 भारतीय इजरायल में हैं। वहां संघर्ष चल रहा है और यह चिंता का विषय है। भारतीयों को हमारे मिशन अजय द्वारा जारी सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “जैसा कि कल विदेश मंत्री ने घोषणा की थी कि ऑपरेशन अजय को हमारे उन नागरिकों की इजराइल से वापसी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है जो वापस आना चाहते हैं।

ऑपरेशन अजय क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!