रत्नगर्भा सम्मान से सम्मानित हुए सुभद्रा संग डॉ ललितेश्वर, बधाई का लगा तांता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तितरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने डॉ ललितेश्वर कुमार एवं उनकी पत्नी सुभद्रा राय को रत्नगर्भा सम्मान से सम्मानित किया ।बुधवार को पंचायत वासियों ,बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविदों ने युगल जोड़ी को बधाई दिया ।पंचायत के सरपंच प्रतिभा देवी, मुखिया नूर स ब्बा खातून ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह सम्मान प्रदान किया था ।

प्राचार्य डा कृष्ण कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान वास्तविक हकदार को मिला है क्योंकि
ऐतिहासिक ,पुरातात्विक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पंचायत राज तितरा ने उत्कृष्ट राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध साथ ही चक्रवर्ती राजा दशरथ की तरह डॉ ललितेश्वर कुमार एवं धर्मपत्नी सुभद्रा राय ने चार अनमोल रत्न पैदा किए जो देश के सम्मानित पद आईएएस ,आईपीएस तथा चिकित्सक के रूप में राष्ट्र सेवा में समर्पित है ।
ऐसे रत्नों से अभिभूत होकर पंचायत राज तितरा ने उक्त युगल जोड़ी को रत्नगर्भा सम्मान से सम्मानित किया इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी बधाई जो एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायक पहल का श्रीगणेश किए है । डॉ सिंह ने जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार से मांग किया है कि सरकार को भी ऐसे महान माता पिता को इस प्रकार के पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए ।
शिक्षाविद डॉ गणेशदत्त पाठक ने कहा कि वास्तव में डा ललितेश्वर कुमार एवं उनकी पत्नी सुभद्रा राय में माता पिता के दायित्वों को निर्वहन करने की बेजोड़ क्षमता है जिसका ज्वलंत उदाहरण इनके चारों पुत्र है ।इस मौके पर लोकपाल प्रशांत कुमार,चुन्नू सिंह राणा ,नबाब अंसारी , बीडीसी मृत्युंजय राय , राजन तिवारी, जयप्रकाश तिवारी,पैक्स अध्यक्ष पिंकू राय ,दयाशंकर चौबे ,डा विजय सिंह , अनिल राय ,अशोक राय ,शानू राय ,ई.अंकित मिश्र ,मनोज कुमार , हरिकांत सिंह, डॉ शत्रुघ्न पाण्डेय,रेयाजुल हक, डॉ प्रेम शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
यह भी पढ़े
अनुपस्थिति विवरणी जमा करने के नाम पर अवैध वसूली पर लगेगी रोक: जिलाध्यक्ष
मोतिहारी पुलिस की मेगा स्ट्राइक, बोलेरो पर लोड 2 करोड़ का गांजा किया बरामद
महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन
सारण डीएम, एसएसपी ने इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक
सीवान सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया कैंपस, बम स्क्वायड तैनात
जे आर कॉन्वेंट विद्यायल दोन में 77 गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित
दारौंदा में 77वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मना
पंचायत भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
गाजे-बाजे के साथ माता सरस्वती का भव्य विसर्जन

