डॉ प्रभात पंचतत्व में हो गए  विलीन , हजारों नेत्रों ने दी अश्रुपूर्ण बिदाई

 

डॉ प्रभात पंचतत्व में हो गए  विलीन , हजारों नेत्रों ने दी अश्रुपूर्ण बिदाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):


प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ व भगवानपुर के बड़का गांव निवासी प्रभात कुमार बुधवार को पंच तत्व में  विलीन हो गए । हजारों नेत्रों ने उन्हें अश्रु पूर्ण विदाई दी । डॉ प्रभात के पटना के प्रसिद्ध
हार्ट विशेषज्ञों ने से एक चिकित्सक थे । वे कुछ दिन पूर्व कोरोना पीड़ित हो गए थे । तबीयत बिगड़ते देख स्वजनों ने उन्हें बेहतर इजाज के लिए हैदराबाद ले गए । जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया । उनके निधन की खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फ़ैल गई । पूरा क्षेत्रअपने चहेते के निधन की खबर से मर्माहत हो उठा । जैसे ही बुधवार की सुबह यह खबर
प्रसारित हुई कि डॉ प्रभात का पार्थिव शरीर उनके गांव बड़कागांव लाया जा रहा है । क्षेत्र के लोगो का उनके पैतृक घर पहुंचना शुरू कर दिए ।


डॉ प्रभात के पिता जी परशुराम सिंह कोपरेटिव बैंक में काम करते थे । डॉ प्रभात की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही शुरू हुई थी । वे बसन्तपुर उच्च विद्यालय से वर्ष 1982 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी । रांची मेडिकल कालेज से डाक्टरी की पढ़ाई की थी । पत्नी सुभ्रा देवी है । डॉ प्रभात को दो पुत्रियां एवं एक पुत्र है । बड़ी पुत्री डॉ सुरभि,
दूसरी रिया कुमारी तथा पुत्र सिदार्थ सिंह है । डॉ प्रभात की शादी भगवानपुर प्रखंड के सुघरी गांव में हुई थी । डॉ प्रभात चार भाई थे । जिसमे एक भाई का निधन दो वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में
हो गई थी । सबसे बड़े भाई मनोज सिंह , दूसरे नंबर के डॉ प्रभात थे , तीसरे भाई संटू कुमार तथा
चौथे भाई मंटू कुमार की निधन सड़क दुर्घटना में हो गई थी । माता उमा देवी पुत्र के मौत पर बार
बार रोते रोते बेसुध हो जा रही थी ।

सांसद , विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने डॉ प्रभात के पार्थिव शरीर पर किया माल्यार्पण

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल गोरियकोठी विधायक देवेश कांत सिंह, परबता विधायक डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ प्रभात के घर पहुंच उनके पार्थिव शरीर पर फूलों का माला
अर्पित कर नमन किया । इसके आलावा मंडल भाजपाध्यक्ष सुजीत पांडेय , बसंतपुर मंडल भाजपाध्यक्ष रंजीत प्रसाद , राकेश कुमार , शिक्षक मुकेश कुमार , अमरनाथ सिंह , अमिताभ कुमार , सोनू सिंह,डा़ शरत डा़ संजय कुमार, डा़ राजेश सिंह,डा़ मारूत नंदन,डा़ पीके शाही, डा़ शैलेंद्र मिश्रा,डा़ अनुशंमान,डा़ राजीव कृष्णा,रंजीत प्रसाद,मुखिया संजय भारद्वाज,राजीव कुमार सिंह,भाई संटू सिंह,विकास सिंह, आदि ने

पार्थिव शरीर पर माल्‍यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

आला अधिकारी भी घंटो करते रहे कैंप.

डॉ प्रभात का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बड़कागांव पहुंचने से पहले से ही जिला उप विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह , एस डी एम
महराजगंज राम बाबू कुमार , बी डी ओ डॉ अभय कुमार , सी ओ युगेश दास तथा थानाध्यक्ष
पंकज कुमार दलबल के साथ डॉ कुमार के घर के बाहर कैंप करते रहे । प्रशासन की नजर शांति
पूर्ण माहौल कायम रखने पर थी ।

 

यह भी पढ़े

उच्च न्यायालय पटना के पूर्व न्यायाधीश के माताजी सावित्री देवी नहीं रही,शोक की लहर

डॉ प्रभात कुमार जैसे व्यक्ति सदियों में कभी कभी ही पैदा होते हैं : केदारनाथ पांडेय

चक्रवात क्या जलवायु परिवर्तन का संकेत है?

क्या सरसों का तेल महंगा होने में जमाखोरों का खेल तो नहीँ?

तीसरी लहर में सुरक्षित कैसे रह पाएंगे 30 करोड़ बच्चे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!