सेवा पर्व के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करना इसका मुख्य उद्देश्य: डॉ अंजू सिंह
ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम: वनपाल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा सेवा पर्व (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत साधनापुरी मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के सहयोग से विशेष पौधारोपण और वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका डॉ अंजू सिंह ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान सिर्फ पौधे लगाने की पहल नहीं है, बल्कि यह हमारी मां और प्रकृति दोनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का भाव है।
उन्होंने कहा कि जब हम किसी वृक्ष को अपनी मां के नाम समर्पित करते हैं, तो वह हमारे संस्कार और संवेदनशीलता का प्रतीक बन जाता है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया, जिनमें आम, अमरूद, नीम, पीपल और गुलमोहर प्रमुख थे। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमलोग या किसी और के द्वारा रोपे गए पौधों की नियमित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि सफलतापूर्वक विकसित हो सकें।
जिलेवासियों से अपील की गई कि आप लोग भी इस अभियान से जुड़ें और अपनी मां के नाम कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। क्योंकि यह एक ऐसा तोहफा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण और हरियाली का संदेश देगा।
ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम: वनपाल
वनपाल अमन कुमार ने बताया कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सारण के द्वारा सेवा पर्व के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन छपरा शहर के साधन पुरी स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा पौधारोपण एवं पौधा वितरण किया गया। सेवा पर्व (17 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक) के दौरान “एक पेड़ मों के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में वृहत पैमाने पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय शहर के साधनापुरी मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा पौधारोपण और पौधा वितरण किया गया है। बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा सारण जिले को लगभग सात हज़ार से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले में कुल 18 स्थलों का चयन किया गया है। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के संरक्षक राजीव नारायण सिंह, संरक्षिका अंशु सिंह और संस्थापिका डॉ अंजू सिंह, पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी, मणि शाही, रतनलाल, सद्दाम हुसैन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के वनपाल अमन कुमार, अमित कुमार, पिंटू कुमार सहित संस्था द्वारा निःशुल्क सिलाई- कटाई प्रशिक्षण केंद्र की दर्जनों छात्राएं उपस्थित रही।
यह भी पढ़े
पटना के इंस्पेक्टर की डेंगू से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर
मन की बात@ पीएम मोदी अपने उद्मेंबोधन में स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया
सीवान में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम आयोजित
मढ़ौरा में जदयू का मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कार्यकर्ताओं के भीड़ ने तोड़ा सारा रिकार्ड