Faf Du Plessis anger erupted after RCB defeat vs GT Said teams that succeed they have some good hitters at end

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

रविवार रात आईपीएल 2023 के 70वें मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के हाथों मिली करारी शिकस्त के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इस सीजन भी खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। आरसीबी की टीम की यह सीजन-16 में 7वीं हार थी और प्वाइंट्स टेबल में 6ठें पायदान पर रहते हुए उन्होंने अपना सफर खत्म किया। कप्तान फाफ डुप्लेसी इस हार के बाद काफी निराश दिखे। उन्होंने कहा कि हमारे टॉप-4 बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया, मगर अंत में कोई खिलाड़ी मैच खत्म करने में कामयाब नहीं रहा। आरसीबी के लिए पिछले साल ये काम दिनेश कार्तिक ने किया था, मगर इस साल उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा। डीके ने जीटी के खिलाफ आखिरी मैच में खाता भी नहीं खोला था।

IPL 2023 लीग स्टेज खत्म होने के बाद जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस का हाल, विराट कोहली और शुभमन गिल ने मचाया धमाल

डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा ‘नबल्लेबाजी के नजरिए से बात करूं तो शीर्ष 4 ने वास्तव में अच्छा योगदान दिया। हमने पूरे सीजन में लगातार मिडिल ऑर्डर में रन नहीं बनाए खासकर पारी के अंत में। इसी के साथ हमें मिडिल ऑर्डर में उतने विकेट भी नहीं मिले जितने हम चाहते थे। उन्होंने (कोहली) पूरे सत्र में वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली और एक साझेदारी के रूप में संभवत: एक भी ऐसा मैच नहीं हुआ जहां हमारे पास सलामी जोड़ी के रूप में 40 से कम कम रन बनाए हो। हमें फिनिशिंग गेम में सुधार करने की जरूरत है, विशेषकर बैकएंड में। पिछले साल डीके के पास पर्पल पैच था और वह हमारे लिए मैच फिनिश कर रहे थे, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं हुआ। यदि आप उन टीमों को देखते हैं जो सफल होती हैं तो उनके पास पांच पर छह शायद छह और सात पर कुछ अच्छे हिटर होते हैं।’

मुंबई इंडियंस ने कुछ इस अंदाज में मनाया RCB की हार का जश्न, वीडियो हुआ वायरल

आरसीबी के कप्तान ने इसके मैदान गिला होने पर भी निराशा जताई। डुप्लेसी ने बताया कि पहली इनिंग में बॉल जितनी गिली हो रही थी उससे अधिक दूसरी पारी में थी। इस वजह से गेंदबाजों को बॉल पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। इसके अलावा उन्होंने कोहली और गिल के शतक की भी तारीफ की।

IPL 2023 लीग स्टेज खत्म होने के बाद साफ हुए प्लेऑफ का शेड्यूल, नोट कर लीजिए तारीख और समय

उन्होंने कहा ‘इस हार से हम बहुत निराश है, आज हमने वास्तव में बहुत मजबूत टीम खिलाई थी, मगर शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। दूसरी पारी में यह वास्तव में गीला था। पहली पारी में भी गेंद गीली थी, लेकिन दूसरी पारी में ज्यादा ग्रिप नहीं थी और हमें दूसरी पारी में कई बार गेंद बदलनी पड़ी। विराट कोहली ने अविश्वसनीय पारी खेल हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाया और हमें मौका दिया, मगर शुभमन गिल एक शानदार पारी खेल मैच हमसे दूर ले गए।’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!