कॉलेज में हो गया था फेल, लेकिन वह युवक अब है1600 अरब का मालिक! 

कॉलेज में हो गया था फेल, लेकिन वह युवक अब है1600 अरब का मालिक!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

“स्वीडन के 40 वर्षीय गिलाउम पुसाज़ (Guillaume Pousaz) ने जब 19 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ी तो किसी ने नहीं सोचा था कि यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट (University Dropout) ये शख्स एक दिन अरबपति (Billionaire) बन जाएगा.

पुसाज़ ने इकोनॉमिक्स में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ी और अमेरिका जाकर इंटरनेशनल पेमेंट कंसल्टेंट्स   में नौकरी शुरू की. ये एक ऐसा कदम था जिसने दो दशक बाद उन्हें अरबपति का दर्जा दिलाया.

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट गिलाउम पुसाज़ यूरोप के सबसे अमीर तकनीकी उद्यमी  बन गए हैं. उनकी लंदन स्थित ऑनलाइन पेमेंट कंपनी (Online Payment) चेकआउट डॉट कॉम (Checkout.Com) की नेट वर्थ 29 बिलियन पाउंड (29,51 अरब रुपये) आंकी गई है.

चेकआउट Netflix, Pizza Hut और Sony के साथ-साथ Klarna और Farfetch जैसे अन्य कस्टमर ब्रांडों के पेमेंट हैडल करती है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसने मंगलवार को £1 बिलियन पाउंड (100 अरब) का फंड हासिल किया है.

Checkout पेमेंट वेबसाइट हर 12 महीनों में सैकड़ों अरबों डॉलर के भुगतान की प्रक्रिया करती है. पिछले तीन वर्षों में वॉल्यूम तीन गुना होने के कारण महामारी में ऑनलाइन भुगतान के बढ़ते उपयोग और क्रिप्टोकरेंसी के उदय के कारण, कई ऑनलाइन एक्सचेंजों द्वारा Checkout.com का उपयोग शुरू किया गया है.

पुसाज़ ने खड़ी की अरबों की कंपनीगिलाउम पुसाज़ ने सबसे पहले मॉरीशस में एक छोटी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी खरीदी और फिर 2012 में लंदन में checkout.com की स्थापना की. देखते ही देखते ही उनकी ये कंपनी चल पड़ी. उन्होंने कहा कि लंदन शहर नियामक, वित्तीय आचरण प्राधिकरण, वित्तीय प्रौद्योगिकी फर्मों के लिए सबसे अनुकूल था.आज चेकआउट के 19 ऑफिस हैं, जिनमें 1,700 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं.

अकेले गिलाउम पुसाज़ की कुल संपत्ति 16 बिलियन पाउंड (16,28 अरब) से अधिक होने का अनुमान है. 2020 के लिए अक्टूबर 2021 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया कि Checkout.com का टर्नओवर 73% बढ़ गया है. अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ दुबई में रहने वाले पुसाज़ के बारे में कहा जाता है कि वह अभी भी कंपनी के लगभग दो-तिहाई हिस्से के मालिक हैं.

अरबपति पुसाज़ ने एकबार कहा था कि वह अधिकतर रातें दुनिया भर के होटलों में बिताते हैं और हफ्ते में 80 घंटे काम करते हैं. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी कंपनी को नई फंडिंग मिलने के बाद पुसाज़ दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए हैं.

यह भी पढ़े

बॉम्बे हाई कोर्ट  ने कहा ”जोड़ियां स्वर्ग में नहीं, नरक में बनती हैं ” पढ़े क्‍या है मामला

8 पत्नियों के साथ रहता है युवक, सबके साथ सोने के लिए तय किया समय! 

चार बदमाशों ने हथियार के बल पर की स्वर्ण व्यवसायी से आभूषण, बाइक और रुपये की लूट

मन की बात: भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म करें–मोदी.

महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर में पुण्यतिथि पर याद किये गये महात्मा गांधी

एनटीडी एवं कुष्ठ दिवस के रूप में मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि

जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया कुष्ठ रोग निवारण दिवस

पचरूखी की खबरें ः  सहलौर गांव में कुँए का  हुआ जीर्णोद्धार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!