पटना में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, ठगी के कई मामलों का खुलासा, सोशल मीडिया से बढ़ाता था कनेक्शन

पटना में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, ठगी के कई मामलों का खुलासा, सोशल मीडिया से बढ़ाता था कनेक्शन

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बिहार की राजधानी पटना में फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने के आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी असलम अहमद के रूप में हुई है। पुलिस से जुड़े आधिकारिक सूत्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा गया, जो पकड़े जाने के वक्त वर्दी में था।

 

फर्जी आईपीएस गिरफ्तार पटना पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी का फर्जी पहचान पत्र, ईमेल आईडी के प्रिंटआउट, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि वह सोशल मीडिया पर भी अपनी पहचान एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रूप में करता था और लोगों को भ्रमित कर उनसे पैसे ऐंठता था ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर ठगी पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने कई लोगों से नौकरी दिलाने, स्थानांतरण कराने और मामलों में मदद करने के नाम पर ठगी की है।

 

प्रारंभिक पूछताछ में उसने कुछ लोगों से लाखों रुपये वसूलने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इस फर्जीवाड़े में लिप्त था और उसने अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए वर्दी पहनकर तस्वीरें भी खिंचवाई थीं। फिलहाल उसके नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।

 

ठगी के मामलों का होगा खुलासा आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब ठगी के शिकार लोगों की पहचान कर पूरे मामले का खुलासा करने में जुटी है।

यह भी पढ़े

अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा

दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के मुंशी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, इलाके में खौफ

सीवान में कुख्यात अपराधी लाली यादव की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद पूरे बाजार में दहशत

सोशल मीडिया बैन के विरोध का नेतृत्व सुदन गुरुंग ने किया,कैसे?

नेपाल की हस्तियों ने सरकार को दी चेतावनी,क्यों?

नेपाल के पीएम के पी ओली ने दिया त्यागपत्र

सीवान के लाल मनोज भावुक को ‘ पाती अक्षर सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया

नेपाल हिंसा की आग में क्यों जल रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!