भारतीय खाद्य निगम की त्वरित भुगतान नीति से किसानों को लाभ : अजित सिन्हा

भारतीय खाद्य निगम की त्वरित भुगतान नीति से किसानों को लाभ : अजित सिन्हा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कार्यकारी निदेशक ने लिया गेंहू की खरीद की प्रगति का जायजा

भारतीय खाद्य निगम ने बिहार में शुरू किये 150 गेहूँ खरीद केंद्र

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बिहार के विभिन्न जिलों में गेंहू की खरीद में बढ़ोतरी हुई तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा खोले गए बिहार के सभी खरीद केंद्रों पर अब तक 10 राजस्व जिलों में खरीद हो चुकी है और किसान भारतीय खाद्य निगम की त्वरित भुगतान नीति से लाभान्वित हो रहे हैं । त्वरित भुगतान नीति से आकृष्ट हो हजारों किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है जो बेहद अच्छी बात है । यह बात भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक अजित कुमार सिन्हा ने शनिवार को नालंदा जिले के इस्लामपुर स्थित गेहूं खरीद केंद्र के निरिक्षण के दौरान कही ।

नई दिल्ली स्थित निगम के मुख्यालय से आए कार्यकारी निदेशक अजित कुमार सिन्हा खरीद केंद्र पर उपस्थित किसानों से रूबरू हुए । वार्तालाप के दौरान किसानों ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के द्वारा बहुत ही शीघ्र भुगतान से वे काफी खुश है तथा तौल भी शुद्ध वजन 50 किलो प्रति बोरा से ही लिया जा रहा जिसका भुगतान बिना किसी कटौती मिल रहा है । बताया गया कि बिहार के विभिन्न जिलों में गेंहू की खरीद में बढ़ोतरी हुई तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा खोले गए बिहार के सभी खरीद केंद्रों पर अब तक 10 राजस्व जिलों में खरीद हो चुकी है | अभी तक गेंहू की फसल की कटाई वृहद स्तर पर शुरू नहीं हुई है तथा आगामी कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि के कारण कटनी मे तेजी आने से गेंहू की आवक में तेजी आने की संभावना है |

शनिवार तक पूरे बिहार मे कुल 1560.72 क्विंटल गेंहू की खरीद हो चुकी है जिससे 27 किसान अब तक 2275/- रूपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान प्राप्त कर लाभान्वित हुए है जबकि लगभग 14000 किसानों द्वारा अब तक सरकारी खरीद केंद्रों पर गेंहू बेचने हेतु आवेदन किया है | शनिवार को भारतीय खाद्य निगम के जिन खरीद केंद्रों पर गैंहू की खरीद हुई उनके नाम है खरीद केंद्र गुरारू(गया), इस्लामपुर तथा बिहार शरीफ (नालंदा), जगदीशपुर(भोजपुर), लाढा( दरभंगा) एवं रुनीसैदपुर( सीतामढ़ी) | खरीद केवल ऑनलाइन ही संपन्न की जा रही है जिसका भुगतान खरीद के एक घंटे बाद ही किसान खाते में प्राप्त हो जा रहा है | इस्लामपुर गेंहू खरीद के दौरान केंद्र पर मुख्यालय नई दिल्ली से कार्यकारी निदेशक के अतिरिक्त बिहार क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित भूषण, उप महाप्रबंधक रवि सिन्हा सहित मण्डल प्रबंधक पटना कुमार अभिषेक, सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे | महाप्रबंधक बिहार क्षेत्र अमित भूषण ने बताया कि इस वर्ष गेहूं खरीद हेतु भारतीय खाद्य निगम द्वारा 150 गेहूँ खरीद केंद्र पूरे बिहार मे में खोले हैं जिन पर गेंहू खरीद का कार्य शुरू हो चुका है । हमारे सभी केंद्रों पर किसानों के पंजीकरण की निशुल्क व्यवस्था है और किसान कहीं भी पंजीकरण करवा सकते हैं | उन्होंने सलाह दी कि किसान नजदीकी खरीद केंद्र पर गेंहू बेचने के लिए अपना पंजीकरण कृषि विभाग के पोर्टल करवाएं तथा सहकारिता विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करें | सहायता के लिए निशुल्क हेल्पलाइन 18001800110 एवं 18003456194 पर संपर्क कर सकते हैं। बिहार राज्य में 5000 से अधिक केंद्र कार्यरत है जिनपर पैक्स, व्यापर मंडल, नेफेड, एन सी सी ऍफ़ तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीद की जा रही है और खरीद से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन माध्यम से ही की जा रही है | यह जानकारी सहायक महा प्रबंधक (जनसंपर्क)
कैलाश चंद बैरवा ने दी ।

यह भी पढ़े

हिंदू नववर्ष का क्या है महत्व ?

झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख

चुनौतियों को अवसर में बदलें युवा-उपराष्ट्रपति

गर्मी में अमृत के समान है घड़े का पानी

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे दस प्रश्न!

सद्भावना एवं गौ संगोष्ठी में सामाजिक सद्भाव,समरसता सहित आपसी सम्बन्धों में पारदर्शिता बढ़ाने व गौरक्षण पर दिया गया बल

मैं 2047 के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं-पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!