बिहार में कोरोना के कहर का डर,समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश ने दिए निर्देश.

बिहार में कोरोना के कहर का डर,समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश ने दिए निर्देश.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सभी जिलों के जिलाधिकारियों-एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम नीतीश ने इस दौरान कहा कि जितना ज्यादा टीकाकरण होगा कोराना के नये संस्करण का प्रभाव उतना ज्यादा कम होगा. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिया साथ ही बिहार की जनता से मास्क का उपयोग करने की अपील की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. उन राज्यों से बिहार के लोगों के वापस आने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर पर कोरेंटिन सेटंर की व्यवस्था भी तैयार रखें. जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामलें हैं, वहां कन्टेनमेंट जोन बनाकर काम करें. सचिवालय स्थित संवाद में कोविड-19 से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार में कोरोना (Bihar Me Corona) संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी.

कोरोना सक्रंमण के सबसे अधिक एक्टिव केसेज वाले आठ जिलों पटना, जहानाबाद, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सिवान एवं सारण है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण राज्य में तेजी से फैल रहा है. कहा कि इस बात का आकलन करें कि कोरोना के मामले क्यों बढ़ रहे हैं. नये केसेज किन क्षेत्रों में हैं, वहां कौन लोग बाहर से आये हैं, इन सब बातों की पूरी जानकारी रखें. बाहर से आनेवाले लोगों एवं उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों पर भी नजर रखें.

संक्रमण के कारणों का विश्लेषण करने के साथ ही पिछली बार के अनुभवों के आधार पर रणनीति बनाकर काम करें. कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करें. कहा कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर जो काम में लगे हैं, उन सभी की कोरोना जांच करवाएं और उनके सम्पर्क में आने वाले उनके परिजनों की भी जांच करवाएं. जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना सक्रंमण के मामलों का पता चलेगा.

सार्वजनिक आयोजनों जैसे शादी विवाह और श्राद्ध में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग विशेष सतर्कता बरतें. कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का काम तेजी से कराएं. अधिक से अधिक टीकाकरण होने से कोरोना संक्रमण का असर कम से कम होगा. राज्य की आबादी अधिक है, आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ए0इ0एस0 एवं जापानी इन्सेफ्लाइटिस बीमारी से बचाव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे. मुख्यमंत्री ने लोगो ं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. सभी लोग मास्क का प्रयोग करें. आपस में दूरी बनाकर रखें एवं हमेशा हाथ धोते रहे.

 पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सोमवार की देर रात एम्स, पटना में भर्ती कराया गया. हालांकि मुख्य न्यायाधीश ने कोरोना से बचाव के लिए पिछले दिनों पटना के आइजीआइएमएस में वैक्सीन भी ली थी. इधर बिहार पंचायत चुनाव में इवीएम से कराये जाने को लेकर दायर रिट याचिका पर हाइकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी.

यह याचिका न्यायाधीश मोहित शाह की एकलपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी. पिछली सुनवाई पर जस्टिस मोहित शाह की एकलपीठ ने केंद्रीय चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयोग को कहा था कि दोनों पक्ष मिल बैठ कर छह अप्रैल तक इस मामले में उचित निर्णय लें.

कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि अगर दोनों पक्ष इस बीच उचित निर्णय नहीं लेते हैं, तो कोर्ट इस मामले में उचित आदेश पारित करेगा. मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग चाह रहा है कि बिहार में पंचायत का चुनाव हर हाल में इवीएम से हो.

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही माइक्रो कंटनेमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. नयी जानकारी के मुताबिक जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 103 से बढ़ कर अब 122 हो गयी है. जिले में लगातार नये माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं. इसे उन इलाकों में बनाया जा रहा है जहां से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.

फिलहाल इसे छोटे स्तर पर ही बनाया जा रहा है. किसी सड़क को अब तक घेरा नहीं गया है ताकि आम लोगों को परेशानी नहीं हो. हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि अगर केस इसी तेजी से बढ़े और खास इलाके से पॉजिटिव मिलने की दर बढ़ती रही तो फिर से कंटेनमेंट जोन भी बनाये जा सकते हैं.

इसे भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!