पटना में बेखौफ अपराधियों ने मारी युवक को गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पटना में बेखौफ अपराधियों ने मारी युवक को गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना में बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके में एक युवक को गोली मार दी. घटना दरियापुर के पास हुई. गोली लगने से घायल हुए युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. सुमित कुमार पर गोली चलाने का आरोपः पुलिस के मुताबिक “दरियापुर के ब्रह्मस्थान के पास किसी बात को लेकर गोविंद कुमार और सुमित कुमार के बीच विवाद हो गया. दोनों एक-दूसरे से बहस करते रहे. इस बीच सुमित कुमार अपने घर जाता है.

सुमित घर से कट्टा निकालकर ले आता है और आते ही सुमित पर फायर झोंक देता है. गोली मारने के बाद सुमित फरार हो जाता है.” पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है.गोविंद के हाथ में लगी गोलीःबताया जा रहा है कि गोविंद के हाथ में गोली लगी है. गोली चलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गयी. लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही घायल गोविंद को अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपी के घर की तलाशी ली . पुलिस ने आरोपी सुमित के घर से एक खाली मैगजीन और मौका-ए-वारदात से एक खोखा बरामद किया है.

‘गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, जहां एक युवक को गोली लगी है. पुलिस के द्वारा गोली मारने वाले युवक सुमित कुमार की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.”अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी, पटनाराजधानी में अपराधी बेखौफःपिछले कुछ दिनों में राजधानी पटना में अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में पटना के शास्त्री नगर थाना इलाके के पुनाइचक में भी अपराधियों ने तीन व्यक्तियों को गोली मार दी थी, वहीं पुनाईचक में ही सोना-चांदी की दुकान में लूट के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की थी.

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  बोलेरो में लदा 49 किलो गाजा बरामद, पुलिस जांच में जुटी

सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया स्टेशन पर दूसरी एक्‍सप्रेस ट्रेन का हुआ ठहराव

पटना में छात्रों का प्रदर्शन, सम्राट चौधरी के आवश्वासन पर क्यों लौटे?

बिहार दिवस का क्या है इतिहास?.

 रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प  द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रेत पर बनाई कलाकृति

रघुनाथपुर : होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न

अनीमिया मुक्त भारत अभियान- बीवीएचए और अल्केम द्वारा संयुक्त रूप से परियोजना साझाकरण कार्यशाला आयोजित 

Leave a Reply

error: Content is protected !!