मेरे लिए पहले देश, फिर पार्टी, अंत में मैं-लालकृष्ण आडवाणी

मेरे लिए पहले देश, फिर पार्टी, अंत में मैं-लालकृष्ण आडवाणी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य नेतागण मौजूद रहे।

96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य नेता भी दिखाई दे रहे हैं।

PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आडवाणी जी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आडवाणी जी ने अपने अथक परिश्रम और संगठन कौशल से पार्टी को सींचने और कार्यकर्ताओं को गढ़ने का काम किया। भाजपा की स्थापना से लेकर सत्ता तक आने में आडवाणी जी का अतुलनीय योगदान हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का अक्षुण्ण स्रोत है। ईश्वर से उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

अप्रतिम योगदान’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हम सबके प्रेरणास्रोत लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय राजनीति के वे एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं और भाजपा संगठन को भी उन्होंने बहुत मजबूती प्रदान की है। सार्वजनिक जीवन में लंबे समय तक सक्रिय रहे आडवाणी जी का योगदान अप्रतिम है। मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घजीवी होने की कामना करता हूं।

पहली बार चुनावी राजनीति से बाहर होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जनसंघ और उसके बाद भाजपा की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले आडवाणी ने छह अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस के ठीक पहले राजनीतिक जीवन के अपने अनुभवों को साझा किया है।

आडवाणी ने बताई भाजपा की मूल भावना : मोदी
आडवाणी के ब्लॉग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘आडवाणी जी ने भाजपा की मूल भावना को संपूर्णता में समेटा है। विशेषतौर पर हमारा मार्गदर्शक मंत्र – पहले देश, फिर पार्टी और अंत में स्वयं। मुझे भाजपा का कार्यकर्ता होने पर गर्व है और गर्व है कि आडवाणी जी जैसी महान हस्तियों ने इसे मजबूती दी है।’ उन्होंने आडवाणी के ब्लॉग का लिंक भी साझा किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!