Breaking

Former England off spinner Graeme Swann bats for Kohli says sport would be dull without conflict – ग्रीम स्वान ने किया विराट कोहली का बचाव, कहा

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवादित झड़प एशेज में होने वाले टकरावों की तुलना में कुछ भी नहीं है और उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं के बिना खेल नीरस हो जाएगा। कोहली और गंभीर एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान एक दूसरे से उलझ गए थे। 

जियो सिनेमा पर क्रिकेट विशेषज्ञ स्वान ने आनलाइन बातचीत में कहा ,”अगर खेल में टकराव नहीं होंगे तो वह नीरस हो जाएगा। मैने अपने जीवन में कई एशेज श्रृंखलायें खेली हैं और उनकी तुलना में तो यह कुछ भी नहीं है।” कोहली और गंभीर पर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया गया था। स्वान का मानना है कि कोहली के अति आक्रामक होने में कोई बुराई नहीं है और वह खेल के प्रति अपने जुनून की वजह से ही जाने जाते हैं। 

उन्होंने कहा, ”आपको खिलाड़ियों को इतना भी नहीं बदलना चाहिए कि वे जुनून के साथ खेल ही नहीं सकें। विराट कोहली इसलिये विराट कोहली है क्योंकि वह काफी जुनून के साथ खेलते हैं। उससे कई खिलाड़ी डर जाते हैं। कुछ कहते हैं कि वह बहुत आक्रामक है। गौतम और विराट साथ में खेलते आए हैं और मैदान पर यह सब होता है।”

रवि शास्त्री के सामने नहीं आने चाहेंगे उमरान मलिक, पूर्व कोच स्पीड को लेकर हुए आगबबूला

उन्होंने कहा, ”मैच के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाने तक सब सही है। इससे स्क्रीन पर खराब छवि नहीं जानी चाहिए। मुझे उनके जुनून से कोई दिक्कत नहीं है।” महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों पर उन्होंने कहा, ”वह जब भी बल्लेबाजी के लिये जा रहा है तो छक्के लगा रहा है। यह उसका आखिरी सत्र क्यों होना चाहिए। अगर वह खेलना चाहता है तो खेल सकता है। विकेट के पीछे उसका कोई सानी नहीं, बल्लेबाजी में वह शानदार है और अभी भी आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ कप्तान है।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!