अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत रघुनाथपुर प्रखण्ड के चौदह पोखरों का होगा जीर्णोद्धार

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत रघुनाथपुर प्रखण्ड के चौदह पोखरों का होगा जीर्णोद्धार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पोखरे की सफाई,घाट का निर्माण,पोखरे के चारो तरफ पौधरोपण, चारो तरफ फेवरब्लॉक,बैठने के लिए बनेंगे बेंच

बहुचर्चित शिवमंदिर तालाब का नही होगा जीर्णोद्धार.काहे की नही है अमृत सरोवर योजना की सूची में

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के सोलह पंचायतो में कुल चौदह पोखरों का अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार किया जाएगा.इस सन्दर्भ में शुक्रवार को कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) जितेन्द्र पाण्डेय व सम्बंधित पंचायतों नरहन व खुंझवा के मुखिया प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी श्री पांडे ने बताया कि भूजल के गिरते स्तर को देखते हुए भारत सरकार जल संग्रहण क्षमता के विकास के लिए आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में यह योजना संचालित कर रही है।

इस योजना के तहत पोखरे की सफाई,घाट का निर्माण किया जाएगा. वही इस योजना के अगले चरण में चयनित पोखरा के चारो तरफ पौधारोपण, घाट के चारों तरफ फेवरब्लॉक, बैठने के लिए बेंच आदि भी लगाए जाएंगे नरहन पंचायत के हरपुर पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित पोखरा पर शिलान्यास हुआ.
रघुनाथपुर बाजार का बहुचर्चित शिवमन्दिर तालाब का जीर्णोद्धार नही होगा,

क्‍योंकिअमृत सरोवर योजना की सूची में इस तालाब का नाम नही है। कारण की यह तालाब अतिक्रमित है और अतिक्रमणकारी पंचायत प्रतिनिधियों के रिश्तेदार या वोटर हैं। जबकि इस शिवमंदिर तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए जीर्णोद्धार कराने की अत्यंत आवश्यकता है। स्थानीय मुखियाप्रतिनिधि रवि प्रकाश तिवारी उर्फ अंगद तिवारी ने बताया कि शिवमंदिर तालाब अमृत सरोवर योजना में नही है फिर जितना दिख रहा है (अतिक्रमण के मकड़ जाल में नही फसेंगे) उसे साफ कराएंगे.

यह भी पढ़े

सीवन के रघुनाथपुर में आधा दर्जन लोगों को जान से मारने का लगाया पोस्टर

सिधवलिया की खबरें :  भक्तों के उद्धार और अधर्मीयों के नाश के लिए भगवान होते है अवतरित :  धीरज जी महाराज

पदाधिकारियों ने किया जैविक खेती व कृषक हित समूह का निरीक्षण

  भगवानपुर हाट की खबरें :  पीएनबी बैंक का प्रिंटर खराब, डीडी बनवाने के लिए भटकते छात्र

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!