अररिया में 3.73 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा, 20 हजार नगद के साथ साइबर अपराधी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

अररिया में 3.73 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा, 20 हजार नगद के साथ साइबर अपराधी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

अररिया साइबर थाना पुलिस ने 3,73,812 रुपए के साइबर फ्रॉड मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को अररिया SP अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।

 

SP ने बताया कि 6 जून 2025 को मानिक चंद साह निवासी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में उसने बताया कि उसके एक्सिस बैंक खाता से 30 मई से 2 जून तक 3,73,812 रुपए की अवैध निकासी हुई। इस पर साइबर थाना में कांड संख्या 18/25, धारा 318(4)/319(2) B.N.S. के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित किया गया। दल ने तकनीकी विश्लेषण, बैंक स्टेटमेंट और NCRP पोर्टल की मदद से राकेश कुमार (23) को हिरासत में लिया। राकेश ने पूछताछ में अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और 2 अन्य साथियों का नाम उजागर किया। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी में है।

 

गिरफ्तार आरोपी के पास से 20,000 नगद बरामद गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 20,000 रुपए नगद, 2 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 फिंगरप्रिंट डिवाइस, 13 आधार और पैन कार्ड, 5 बैंक चेकबुक, 6 बैंक पासबुक और 6 विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड बरामद किए।

 

छापामारी दल में साइबर थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, सरोज कुमार, मनीषा कुमारी और सिपाही अमरजीत पासवान शामिल थे। मामले की जांच जारी SP ने बताया कि मामले की जांच जारी है और साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज की जाएगी। यह कार्रवाई साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा।

यह भी पढ़े

चुनाव आयोग को सूची का पुनरीक्षण करने का संवैधानिक अधिकार है- सुप्रीम कोर्ट

बाराबंकी में राज्‍यपाल ने वृहद वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” का किया शुभारंभ

सिसवन की खबरें : महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया

पीएम मोदी को अब तक मिल चुके 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड

पीएम मोदी को अब तक मिल चुके 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड

Leave a Reply

error: Content is protected !!