सीवान में अपराधियों का तांडव, व्यक्ति को मारी 4 गोली, स्थिति गंभीर

सीवान में अपराधियों का तांडव, व्यक्ति को मारी 4 गोली, स्थिति गंभीर

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार के सिवान में अपराधियों ने एक व्यक्ति पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के महाराजगंज अनुमंडल थाना क्षेत्र के हरिकेश पुर निवासी किसी ठेकेदार के यहां सेंटरिंग का काम करने गया था.

सिवान में अपराधियों का तांडव: दोपहर में लंच करने के लिए जब वह बढ़िया टोला से अपने घर हरिकेशपुर खेत के रास्ते होते हुए जा रहा था, तभी अचानक तीन की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी आए और गोलीबारी कर दी. घायल की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के हरिकेशपुर के रहने वाले इलियास अंसारी के रूप में हुई है. उसे चार गोली मारी गई है.

व्यक्ति को मारी चार गोली: घटना की सूचना पर उनके भाई एवं आसपास के लोगों की मदद से घायल को सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर की टीम ने स्थिति गम्भीर देखते हुए पटना रिपोर्ट दिया है. वहीं सिवान सदर अस्पताल में जब घायल को लेकर लोग पहुंचे तो डॉक्टर ड्यूटी से नदारद थे. इसको लेकर समाज सेवी श्रीनिवास यादव ने नाराजगी जाहिर की है.

गोलीबारी जैसी घटना में घायल शख्स काफी देर तक डाॉक्टर का इंतजार करता रहा. सिविल सर्जन को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. पुलिस कर रही जांच सिवान के महाराजगंज में एक व्यक्ति पर गोलीबारी के बाद महाराजगंज एसडीपीओ ने कहा कि “गोलीबारी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं घायल सेंटरिंग का काम करता है और आर्केस्ट्रा का संचालन का भी काम करता है. इसके पूर्व में भी अपराधियों द्वारा उसे चाकू मारा जा चुका है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.”

यह भी पढ़े

पत्रकार समाज की समस्याओं के समाधान हेतु एमडब्ल्यूबी ने सौंपा कैबिनेट मंत्री अनिल विज को ज्ञापन 

सरायबक्स पेट्रोल पंप के पास अवैध हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

मशरक की खबरें :   दो बाइक की आमने सामने टक्कर में 1 की मौत,4 घायल  रेफर

सरकारी अस्पतालों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर आशा के सहयोग से नियमित अंतराल पर अंतरा की सुई लगाने के लिए किया जाता है आयोजन 

Raghunathpur: अंचलाधिकारी ने कार्य सुलभता को लेकर पंचायत भवन पर राजस्व कर्मचारियों को किया प्रतिनियुक्त

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!