गोपालगंज डी एम ने बैकुंठपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर दिया आवश्यक निर्देश 

गोपालगंज डी एम ने बैकुंठपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर दिया आवश्यक निर्देश 

श्रीनारद मीडिया, मनोज कुमार सिंह, बैकुंठपुर–गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

जिला पदाधिकारी गोपालगंज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि उन्होंने 3/ 06/2021को गंडक नदी के बांध के निरीक्षण के दरमियान पाये गए त्रुटियों से संबंधित कुछ आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं ।उनके द्वारा निर्देश में बताया गया है कि मटियारी पॉइंट पर सभी स्पेयर की लंबाई बढ़ाई जानी है। बाढ़ की स्थिति में तटबंध पर रखें सभी सामग्री जैसे जियो वैग एवं मिट्टी तथा बालू भरे बोरे जगह-जगह पर विकेन्द्रीकरण कर रखना है । बाढ़ के समय स्थानीय मजदूरों की सहायता प्राप्त करने हेतु अभी से ही उसका पंजीकरण कराते हुए वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए । बाढ़ के समय बालू मिट्टी भरे जीओ बैग आदि को ढोने हैं । इसके लिए तो पहले से ही गाड़ियों को चिन्हित कर लिया जाए। स्थानीय चौकीदार / प्रतिनियुक्त सिपाहियों को बांध पर रात्रि में गश्ती के समय उनको टेबल लाइट /लैंप की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए । बांधों पर कटाव निरोधी कार्य करनेवाले अभियंताओं के द्वारा दिए जाने वाले जानकारी के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा सत्यापन कर लिया जाए । बाढ़ एवं बरसात के समय आपातकालीन किस स्थान से बालू, मिट्टी आदि उपलब्ध होगा । उस स्थान का भी चयन भी कर लिया जाना अनिवार्य है । कटाव रोधी कार्य में सेकंड हैंड बैग का इस्तेमाल किसी भी कीमत पर नहीं किया जाए । निरीक्षण के समय में स्थानीय लोगों से प्राप्त फीडबैक केआधार पर विभिन्न स्थानों पर जीओ बैग से स्पेयर को टैग करते हुए बीच की दूरी को भी भरने का निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को यह निर्देश दिया गया कि जब कभी भी राज्य स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों अथवा कटाव निरोधी की कमेटी के सदस्य या बांध कटाव निरोधी कार्य से संबंधित पदाधिकारी या सदस्य कार्य का निरीक्षण करने आए तो उसकी सूचना कार्यपालक अभियंता द्वारा अनिवार्य रूप से जिला पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को भी दें ताकि स्थानीय पदाधिकारी स्थानीय लोगों के फीडबैक के आधार पर बेहतर कार्य हेतु अपना सुझाव दे सके । बाढ़ निरोधी कार्य में लगे तकनीकी पदाधिकारी अथवा बाढ़ नियंत्रण के समय कार्य में लगे पदाधिकारी स्थानीय लोगों की फीडबैक को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाय। इस संबंध मेंं अत्यधिक सूचना को अनिवार्य रूप से ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दिशा में कार्य कराए ‌जाय । तटबंध के मूंजा सेक्शन में नदी के बगल में जहां कुछ लोगों का बसावट है भी है । उन परिवारों पर सबसे अधिक सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। बाढ़ निरोधी कार्य /बाढ़ नियंत्रण कार्य के सतत अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप्स बनाने का निर्देश दिया गया । तटबंध के कंट्री साइड में रिसाव से निपटने हेतु कार्य योजना तैयार करने के बारे में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया। 10 जून तक सभी स्थानों पर बाढ़ से बचाव एवं बाढ़ नियंत्रण संबंधित कार्य हर हाल में पूर्ण कर लेने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

 

यह भी पढ़े

गर्भवती महिला कोरोनाकाल में घर से बाहर न निकलें : डॉ०माहे कायनात

ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर, बाइक सवार घायल

ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर, आँटो चालक की मौके पर मौत

महराजगंज नगर पंचायत वार्ड 6 में सड़क निर्माण का हुआ शुभारंभ

गोरेयाकोठी में ग्रामीणों ने सड़ा चावल लेने से किया इनकार

सीवान पुलिस पस्‍त,अपराधी मस्त : तबातोड़ अपराधी दे रहे हैं घटनाओं का अंजाम

  बिहार में 8 जून के बाद खत्म हो सकता है लॉकडाउन 

कहर रफ्तार का : शादी से लौट रहे भोजपुर के तीन दोस्तों की अरवल जिले में सड़क दुर्घटना में गई जान

Leave a Reply

error: Content is protected !!