गोपालगंज की खबरें :  विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा

गोपालगंज की खबरें :  विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनरद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के विशंभरपुर पुलिस ने तीन व्यक्ति को बाइक से शराब ले जाते रंगे हाथ किया गिरफ्तार जिनके पास से 900 पिस बंटी बबली टेट्रा पैक कुल मात्रा 180 लीटर शराब बरामद किया गया तीन व्यक्ति गिरफतार हुए हैं जिनकी पहचान (1) सूरज चौबे 19 वर्ष पिता पप्पू चौबे ग्राम विनोद मटिहानिया (2) झूना अली 20 वर्ष पिता मंसूर मियां ग्राम बखरी (3) इकबाल मियां 30 वर्ष पिता मुख्तार मियां ग्राम बखरी दोनों थाना कुचायकोट, शराब कारोबारी अपना रूपरेखा बदलकर शराब तस्करी के गोरख धंधे में लगे रहते हैं वहीं पुलिस की नजर हर एक गतिविधि पर टिकी हुई है विशंभर पुर थानाअध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि चाहे कितना हो रूपरेखा बदलकर शराब कारोबारी अपना खेल खेलने की कोशिश कर ले पुलिस की नजर हर एक गतिविधि पर टिकी है हर हाल में उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा

 

कटेया थाना अंतर्गत दुबबलिया नहर लूट कांड का 24 घंटे के अंदर उदभेदन

लूटा हुआ मोबाइल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीनरद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के कटेया थाना अंतर्गत दुबबलिया नहर पर तीन अज्ञात अपराधकमी द्वारा 29.11.2023 को रात्रि करीब 11:40 बज मनोज कुमार साह पे० स्थ० विश्वनाथ साह सा० वगहवा थाना कटेया का मोबाइल और पैसा छिन लिया गया।

जिस संबंध में कटेया थाना कांड सं0 507/23 दिनांक 30.11.23 धारा 394/411 भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से लूटी गई मोबाईल बरामद किया गया है। शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू, छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. इरफान अंसारी उम्र 19 वर्ष पे० लतीफ अंसारी, सा० पटोहवा थाना कटेया 2. असगर अंसारी उम्र 19 वर्ष पे० नथु असारी, सा० पटोहवा थाना कटेया
बरामद समान-
1. मोबाईल-01 (लूटी हुई)
छापामारी दल के सदस्य:-
1. पु०नि० छोटन कुनार, थानाध्यक्ष कटेया थाना 2 पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार, कटेया थाना 3 पु०अ०नि० मुकेश कुमार, कटेया थाना

यह भी पढ़े

क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?

 आज का सामान्य ज्ञान :  मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?” 

 चार एसपी को चकमा दे चुके मोस्ट वांटेड अपराधी पप्पू मंडल का जमुई कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस ने रखा था लाखों के इनाम

पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम से बनाया था फेक वॉट्सऐप अकाउंट, आरोपी आईपीएस अफसर को SC से नहीं मिली बेल

पटना रेल पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत  175 गुम मोबाइल को उनके धारकों को किया वापस, चेहरों पर लौटा  खुशी

गिरिडीह में एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!