गोपालगंज पुलिस ने CSP लूटकांड का किया पर्दाफाश, लूटी गई मोबाइल और कैश के साथ 2 गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने CSP लूटकांड का किया पर्दाफाश, लूटी गई मोबाइल और कैश के साथ 2 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी अंतर्गत मिश्र बतराहां स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी लूटकांड मामले का पुलिस ने उद्भदेन कर दिया है. वहीं दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से पुलिस ने लूटी हुई दो एंड्राइड मोबाइल, दो हजार रुपए नगद के साथ एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है.

CSP लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन: गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली पूरब टोला गांव निवासी भोला सिंह के 21 वर्षीय बेटे सचिन कुमार और पिपरा खास गांव निवासी मनोज सिंह के 20 वर्षीय बेटे विकास कुमार के रूप में की गई, दरअसल इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 9 दिसंबर 23 को समय करीब 11:30 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा श्रीपुर ओपी के अंतर्गत मिश्र बतराहां स्थित स्टेट बैंक (सीएसपी) में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था

.जिस संबंध में श्रीपुर ओपी (फुलवरिया) एक कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. मामले के उद्भेदन के लिए SIT टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया. एसआईटी द्वारा जांच के तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस घटना के मुख्य अभियुक्त सचिन कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया।

स्वर्ण प्रभात, एसपी
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार दोनों शख्स की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटी गई मोबाइल और रुपये बरामद किए गए हैं. पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा बताया गया कि अन्य दो सहयोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : सरस्वती पूजा पंडाल में जलाए गए 1008 दीप

सिसवन की खबरें : अंबेडकर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला

रघुनाथपुर की बेटी बेबी देवी निर्विरोध उप प्रमुख चुनी गई, समर्थको में खुशी

बच्चों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया सरस्वती पूजनोत्सव

मशरूम उत्पादन का हब बनेगा बड़हरिया-सतीश सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!