सिसवन की खबरें : अंबेडकर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला

 

सिसवन की खबरें : अंबेडकर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र चैनपुर ओपी पुलीस ने गुरुवार को चैनपुर सीवान मुख्य मार्ग अंबेडकर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. ओपी प्रभारी श्रवण पाल ने बताया की वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर दो पहिए वाहन के इंश्योरेंस, फिटनेस ड्राइवरी लाइसेंस व हेलमेट की जांच की गई जिसमें जरूरी कागजात व हेलमेट नहीं लगाने वालों से पाँच हजार रूपए की चालान काटा गया.इधर पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया।

 

 

सिसवन थाना में आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में गुरुवार को अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में 58 आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि भौतिक सत्यापन का अंतिम तारीख 15 फरवरी था जो कि आज समाप्त हो गया।

 

 

हसनपुरा में चौथे दिन  लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में चौथे दिन यानी गुरुवार को लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया। यह सत्यापन बीडीओ सह प्रभारी सीओ राजेश्वर राम के नेतृत्व व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार की उपस्थिति में किया गया। जहां चौतगे दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 23 सहित कुल 93 अनुज्ञप्तिधारियों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान बीडीओ सह प्रभारी सीओ श्री राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निर्भीक, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। यह भौतिक सत्यापन आगामी 15 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। जहां थाना क्षेत्र के लाइसेंसधारी अपने-अपने आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगें।

 

मां सरस्‍वती की प्रतिमा की  शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाने के विभिन्न गांवों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा को गुरुवार की संध्या प्रशासन की देख-रेख में शांतिपूर्ण विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों ने मंगल कामनाओं के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय जलाशय में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया। वहीं महिलाओं ने विदाई के पूर्व माता को खोंइछा दिया।

इसके बाद श्रद्धालु मां की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले गए। वही मां की प्रतिमाएं को पूरे नगर भ्रमण करवाया गया। मां के प्रतिमाओं को देखने के लिए भक्तों की भीड़ माता के अंतिम दर्शन को कतारबद्ध रही। हालांकि विसर्जन से पूर्व जुलूस नगर पंचायत के करमासी में गाजे-बाजे के साथ निकला।

जबकि प्रखंड क्षेत्र के हरपुर कोटवा, पसिवड़, बेचन गिरि के मठिया, उसरही, धुमनगर व सारण जिले के खजुवान गांव के जुलूस डीजे व आर्केस्ट्रा के धुन पर निकला। जहां डीजे व आर्केस्ट्रा में अश्लील गानों खूब बजे। वही पूजा समिति के सदस्यों ने भी खूब बार-बालाओं के साथ खूब थिरके। इन गांवों में जिले के वरीय अधिकारियों का आदेश की धज्जियां खूब उड़ी।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर की बेटी बेबी देवी निर्विरोध उप प्रमुख चुनी गई, समर्थको में खुशी

बच्चों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया सरस्वती पूजनोत्सव

मशरूम उत्पादन का हब बनेगा बड़हरिया-सतीश सिंह

कोटेश्वर महादेव मंदिर की दूसरे स्थापना दिवस पर हुआ भव्य धार्मिक आयोजन

बिहार सरकार पर्यटन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के कर कमलो से हिंदी एल्बम सॉन्ग “बेकरारी” एवं “कसक”रिलीज

Leave a Reply

error: Content is protected !!