गोपालगंज का लड़का और फिलीपींस की लड़की से किया विवाह

 

गोपालगंज का लड़का और फिलीपींस की लड़की से किया विवाह

प्‍यार करने वाले इस जोड़ी की कहानी  किसी फिल्म से कम नहीं

प्रेमी प्यार के लिए सात समंदर पार करके भी अपने चाहने वाले के पास पहुंच गई

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा गांव में 18 मई की रात हुई एक शादी की चर्चा केवल गांव ही नहीं बल्कि प्रदेश,  देश और विश्‍व स्‍तर तक  हो रही है. दो प्यार करने वाले शादी के बंधन में बंधे और जीवन भर के लिए एक-दूसरे के हो गए.

इनकी पूरी कहानी जानने के बाद आपको   फिल्मी कहानी लगेगी. बिहार के गोपालगंज जिले के बतराहा गांव के रहने वाले धीरज प्रसाद से शादी करने के लिए उनकी प्रेमिका विदेश से चलकर उसके गांव आई थी.

 

फिलीपींस में पली बढ़ीं वेलमुन डुमरा को न तो हिंदी आती है न ही हिंदू धर्म के रीति रिवाज के बारे में वो जानती हैं. फिर भी अपने प्यार के लिए अपने देश से बिहार के गोपालगंज चली आईं.

यहां अपने प्रेमी धीरज प्रसाद के साथ हिंदू रीति-रिवाज और पूरे विधि-विधान के साथ शादी की. वेलमुन डुमरा ने कहा कि धीरज वहां काम करता था. उससे मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. वो दिल दे बैठी और अब शादी कर ली.

विदेशी महिला से शादी रचाने वाले धीरज और उनकी पत्नी दोनों फिलीपींस में नौकरी करते हैं. धीरज होटल के मैनेजर हैं तो लड़की मार्केटिंग डीलर है.

 

परिजनों के मुताबिक वेलमुन डुमरा अपनी शादी में स्पेशल वीजा लेकर भारत आई है. उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाने से वो शादी में शरीक नहीं हो पाए.

इस शादी के बाद धीरज प्रसाद के परिवार वाले और गांव वाले खुश हैं. शादी में शामिल होने आए लोगों ने कहा कि आज दुनिया बदल रही है. ऐसे ही हम सबको बदलना होगा.

 

प्रेमी प्यार के लिए सात समंदर पार करके भी अपने चाहने वाले के पास पहुंच गई. धीरज के भाई नीरज और पंकज ने कहा कि भाई ने जो किया है काफी अच्छा किया है. हम सब उनके साथ हैं.

यह भी पढ़े

गोपालगंज का लड़का और फिलीपींस की लड़की से किया विवाह

मशरक में अनियंत्रित ट्रक ने  मजदूर को कुचला, मौके पर ही दम तोड़ा 

रघुनाथपुर : राजपुर   रामजानकी मंदिर से चोरो ने पांच मूर्तियों के मुकुट चुराए,  पांचवी बार हुई चोरी

जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में खर्च किए थे 100 करोड़

बिहार के इस जिले में पति करवाता था पत्नी का गैंगरेप, पटना से नालंदा पहुंचते थे दोस्त, फिर करते थे ‘गंदा काम’

Leave a Reply

error: Content is protected !!