गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने स्‍टेट हाईवे के दोनों किनारे नाला निर्माण का किया शिलान्‍यास

गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने स्‍टेट हाईवे के दोनों किनारे नाला निर्माण का किया शिलान्‍यास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

आपने मुझे सेवक चुना है जब जिस वक्त मेरी जरूरत हो आप मुझे याद कर सकते है आपलोगो के सेवा में सेवक के रूप में सदैव तत्पर हूँ – विधायक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड के SH -96 माँझी – बरौली पथ के ग्राम लधी बजार में नाला निर्माण का शिलान्यास गोरेयाकोठी विधायक देवेश कान्त सिह ने शुक्रवार को किया।  शिलान्यास समारोह के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिह ने बताया कि माँझी – बरौली पथ विगत 25 वर्षो जर्जर था जिसमें गाड़ी को कौन पूछें पैदल चलना भी खतरे खाली नही था प्रत्येक दिन घटना दुर्घटनाएं होती रहती थी आमजनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था वर्ष 2013 में जब मेरे पिताजी दिवंगत विधायक भूमेन्द्र नारायण सिह विधायक थे तब इस पथ के निर्माण के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अनुरोध पत्र दिये थे जिसपर मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के अंदर त्वरित करवाई करते हुए माँझी – बरौली पथ का निर्माण हेतु कैबिनेट से मंजूरी दी तत्पश्चात तीन माह में चढा एव चढा कम्पनी ने सड़क का निर्माण किया l

सड़क के निर्माण हो जाने के बाद पुनः मेरे पिताजी ने बिहार सरकार के तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मिलकर माँझी – बरौली पथ को SH घोषित करने की माँग रखी जिसके बाद वर्ष 2014 में बिहार सरकार पथ निर्माण विभाग ने माँझी – बरौली पथ को SH घोषित किया l मेरे अथक प्रयास से सड़क का निविदा हुआ और बलवंत कंस्ट्रक्शन को पथ निर्माण विभाग ने कार्य आवंटित किया l

सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद लधी बजार में पानी सड़क जलजमाव होने के बाद स्थानीय लोगो ने सड़क के दोनों किनारे ढक्कन नाला निर्माण करने की माँग रखी l जनता की माँग को मैने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन से दिनांक 29/05/2021 को मिलकर माँझी – बरौली पथ में नाला निर्माण को लेकर माँग पत्र दिया l जिसके बाद पथ निर्माण मंत्री ने त्वरित करवाई करते हुए विभाग को नाला निर्माण हेतु आदेश दिया l

दिनांक 01/06/2021 को विधायक श्री सिह ने अपने आवास पर पथ निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सत्येंद्र सिह,अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 5.3 किलोमीटर नाला निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया गाया l

विधायक के निजी सहायक सोनू कुमार सिह ने बताया कि जामो बजार,लधी बजार,जगदीशपुर बजार ,सैदपुरा बजार,आकाशी मोड़,महाराजगंज,चनचौरा बजार आदि स्थानो पर नाला निर्माण बनाने का निर्णय लिया गाया l विधायक श्री सिह ने उपस्थित जनसमूह को जानकारी दिया कि आपने मुझे सेवक चुना है जब जिस वक्त मेरी जरूरत हो आप मुझे याद कर सकते है आपलोगो के सेवा में सेवक के रूप में सदैव तत्पर हूँ तथा गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में सर्वागीण विकास के लिए कृत संकलित हूँ l

मेरे विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग से लगभग 140 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य प्रगति में है तथा कुछ बनकर तैयार हो गाया है बची हुई सारी जर्जर सड़को का निर्माण व पुनःनिर्माण जल्द की जाएँगी l

कार्यक्रम में राजीव रंजन पांडेय,सोनू सिह,मंडल अध्यक्ष विनय कुमार गिरी,श्याम किशोर तिवारी,रुद्र बाबा, नयन यादव,B D C मृत्युजय मिश्रा, अखिलेश महाराज,सूरज गुप्ता,वसी अहम्मद खाँ ,देवेंद्र गिरी,दयानंद शर्मा,मुखिया नंदकिशोर माँझी,नीरज सिह,बब्लू सिह,रंजय गुप्ता,नीरज गुप्ता,श्यामकिशोर मिश्रा,अरविंद सिह,जोय्ती प्रकाश,नन्हे सिह ,भीम शुक्ला,राजू मिश्रा,सुमित सिह,विकास सिह,सुनील चौरसिया,पप्पू शुक्ला,ननकू मिश्रा, राजन सिह,जनार्दन प्रसाद,उमेश शाह , राजनारायण यादव,बृजकिशोर सिह,पिंटू शाह,दीपक कुमार,दुधनाथ महतो, मकुरधन यादव,रामा मिश्रा,शंभू शाह,चंद्रशेखर सिह,प्रमोद सहवाल,जयप्रकाश शाह,हिरदेश यादव,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

यह भी पढ़े

सूरज की हुई मोमिन खातून: प्रेम के आगे टूटी धर्म की दीवार, मुस्लिम युवती ने मंदिर में हिंदू प्रेमी को पहनाई वरमाला

श्रावण मास में  इन राशि वालों को मिलेगी भोलेनाथ की विशेष कृपा

सावन शिव आराधना का माह है : मां लक्ष्मी की इन राशियों पर बरसेगी विशेष कृपा!

पूर्व मुखिया प्रत्याशी के निधन पर उमड़ा जन सैलाब

सावन माह में  करें यह उपाय,  आपके जीवन में  धन एवं ऐश्‍वर्य की होगी प्राप्ति

Leave a Reply

error: Content is protected !!